MP का मौसम: ग्वालियर, सतना सहित 10 जिलों में 9.2 डिग्री तक लुढ़का पारा; इन शहरों में कोहरा और बारिश

मध्य प्रदेश में आज का मौसम (गुरुवार, 16 जनवरी) को कैसा रहेगा। ग्वालियर, सतना सहित 10 जिलों में दिन-रात का पारा 9.2 डिग्री तक लुढ़का है। कोहरा और बारिश का अलर्ट है।

Updated On 2025-01-16 10:38:00 IST
MP का मौसम: ग्वालियर, सतना सहित 10 जिलों में 9.2 डिग्री तक लुढ़का पारा; इन शहरों में कोहरा और बारिश

Aaj ka Mausam: मध्य प्रदेश में आज का मौसम (गुरुवार, 16 जनवरी) को कैसा रहेगा। ग्वालियर, सतना, रीवा सहित 10 जिलों में दिन-रात का पारा 9.2 डिग्री तक लुढ़का है। ग्वालियर में दिन का टेम्प्ररेचर सबसे ज्यादा 9.2 डिग्री गिरा है। अधिकतम तापमान सबसे कम 13.1 रिकॉर्ड हुआ। पचमढ़ी की रात सबसे सर्द रही। न्यूनतम पारा  7.7 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 20 जिलों में दिन-रात का पारा 5.4 डिग्री तक बढ़ा है। 9 शहरों में कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, श्योपुर सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में गिरा तापमान 
मध्य प्रदेश के ग्वालियर, सतना, रीवा सहित 10 जिलों में दिन-रात का पारा लुढ़का है। ग्वालियर में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 9.2 डिग्री गिरा है। ग्वालियर का दिन सबसे ज्यादा सर्द रहा। अधिकतम पारा 13.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। शिवपुरी में 5.8 डिग्री दिन का पारा गिरा है। अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।  खजुराहो 3, नवगांव 2, रीवा 3.1, सतना 1.2, सीधी 2.8 और टीकमगढ़ में 3.7 डिग्री पारा रहा। छिंदवाड़ा में 1 डिग्री टेम्प्ररेचर गिरा है। 

इन जिलों में कोहरा और बारिश 
सतना, रीवा, छतरपुर, मैहर, सीधी,  सिंगरौली, निवाड़ी,  टीकमगढ़ और मऊगंज में कोहरा छाया है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड और दतिया में बारिश का अलर्ट जारी किया है।  विभाग ने 17 जनवरी को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। 

जानिए किस जिले में कितना रहा दिन-रात का पारा 

इन जिलों में चढ़ा पारा 
भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 20 से ज्यादा जिलों में दिन-रात का तापमान बढ़ा है। खंडवा में सबसे ज्यादा 5.4 डिग्री दिन का पारा चढ़ा है। उमरिया 3.8, सिवनी 3, मंडला 3.6, भोपाल 2.4, धार 4.1, नर्मदापुरम 3, इंदौर 3.3,  खरगोन 2, पचमढ़ी 1.7, रायसेन 1.2, रतलाम 3, उज्जैन 3.5, जबलपुर 3.6 और उमरिया में 3.8 डिग्री पारा बढ़ा है। रात की बात करें तो भोपाल में 4 डिग्री तापमान बढ़ा है। बैतूल 1.9, धार 2.6, नर्मदापुरम 2.8, इंदौर 1.6, रायसेन 3.6, रतलाम 1.7, मंडला 1.5 और उमरिया में 3.6 डिग्री न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। 

इसे भी पढ़ें:  UP का मौसम: अयोध्या, गोरखपुर सहित 35 से ज्यादा जिलों में कोहरा; इन शहरों में बारिश का अलर्ट; स्कूल भी बंद

दो दिन बाद फिर कड़ाके की ठंड 
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दो दिन रहेगा। 18 जनवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। इसके बाद बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ जाएगी। 19 जनवरी से एमपी में ठंड का असर फिर बढ़ जाएगा। पूरा प्रदेश ठिठुर जाएगा।

Similar News