लोकसभा चुनाव 2024: कम वोटिंग ने बढ़ाई भाजपा-कांग्रेस की चिंता, तीसरे चरण के लिए ECI ने बनाया स्पेशल प्लान
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों में हुई कम वोटिंग ने राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी है। निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण में मतदान बढ़ाने विशेष रणनीति तैयार की है। शनिवार को भोपाल में प्रेस कान्फ्रेंस कर प्लान साझा किया।
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कम मतदान से राजनीतिक दल ही नहीं इलेक्शन कमीशन भी चिंतित है। तमाम कोशिश के बावजूद पिछले दो चरणों में वोटिंग प्रतिशत नहीं बढ़ा। चुनाव आयोग ने 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए विशेष योजना बनाई है। शनिवार से इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है। नीमच में बोट रैली तो ग्वालियर में राहगीरी के जरिए लोगों को मतदान का महत्व समझाया गया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,मप्र अनुपम राजन ने जानकारी दी कि तीसरे चरण के सभी 9 संसदीय क्षेत्रों में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की तैयारियां कर ली गयी हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल, दवाइयाँ और टेन्ट की व्यवस्था की जा रही है। मुरैना में जरूरत अनुसार फोर्स उपलब्ध कराया जायेगा। pic.twitter.com/UmkvzEQojC
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 27, 2024
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने शनिवार को भोपाल में प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि तीसरे चरण में 7 मई को मध्य प्रदेश के 9 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होने हैं। सभी बूथों में पेयजल, जरूरी दवा और टेन्ट की व्यवस्था की जा रही है। मुरैना में जरूरत अनुसार फोर्स उपलब्ध कराया जाएगी।
तीसरे चरण में 9 सीटों में मतदान
उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू ने बताया कि तीसरे चरण में भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल में होने हैं। सामान्य, पुलिस और व्यय प्रेक्षक से चर्चा कर चुनावी तैयारियों की जानकारी ली।
रंगोली, नृत्य, संगीत से लेकर एडवेंचर गेम, पेंटिंग, बैंड की प्रस्तुतियाँ सहित विविध गतिविधियों के माध्यम से दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश #Election2024 pic.twitter.com/g4ET5LOBMB
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 27, 2024
▶️30 से अधिक नावों के माध्यम से दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 27, 2024
▶️कलेक्टर श्री दिनेश जैन और एसपी श्री अंकित जायसवाल भी रैली में हुए शामिल #GeneralElections2024#MeraPehlaVoteDeshKeLiye pic.twitter.com/e7cKfh6008