Lok Sabha Election-2024: भोपाल में पहले दिन 19 नामांकन बिके, चिल्लर लेकर पहुंचा 1 प्रत्याशी, विदिशा में प्रतापभानु शर्मा ने भरा पर्चा
Lok Sabha Election-2024: भोपाल-विदिशा सहित MP की 9 लोकसभा सीटों में शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गए। भोपाल में पहले दिन 19 उम्मीदवारो ने नामांकन पत्र खरीदे। विदिश में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा ने पर्चा भरा।
Lok Sabha Election-2024: मध्य प्रदेश की भोपाल-विदिशा सहित 9 लोकसभा सीटों में शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन भोपाल में 19 उम्मीदवारो ने नामांकन पत्र लिया है। इस दौरान एक प्रत्याशी चिल्लर लेकर पहुंचा। भोपाल से लगी विदिश के कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और विवेक तन्खा की मौजूदगी में नामांकन भरा। इससे पहले रायसेन कांग्रेस अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया।
भोपाल में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन मुदित भटनागर नाम का प्रत्याशी चिल्लर लेकर पहुंचा। नामांकन पत्र लेने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष उसने जैसे छह हजार की चिल्लर रखी। वहां मौजूद हर कोई उसे हैरानीभरी निगाह से देखने लगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि 19 अप्रैल तक रोजाना सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे। 20 अप्रैल को संवीक्षा कर 22 तक नाम वापसी का मौका दिया जाएगा।
Live : विदिशा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा जी की नामांकन रैली। https://t.co/YqHm9VAi4I
— MP Congress (@INCMP) April 12, 2024