नेता प्रतिपक्ष उमंग ने सीएम मोहन पर बोला हमला: एक्स पर लिखा- आप की सरकार राजनीतिक मर्यादा की सीमाएं लांघ रही

MP Politics News: पांढुर्ना में कांग्रेस विधायक नीलेश उइके के घर पर आबकारी-पुलिस की कार्रवाई के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन सरकार पर हमला बोला है। उमंग ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप की सरकार राजनीतिक मर्यादा की सीमाएं लांघ रही है।

Updated On 2024-04-15 12:28:00 IST
उमंग ने लिखा- आडवाणी जी ने ऐसा कौन सा काम किया है की उन्हें 'भारत रत्न' देने का फैसला किया गया?

MP Politics News: कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के पांढुर्ना में कांग्रेस विधायक नीलेश उइके के घर पर आबकारी और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।अधिकारियों की छापामार कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी और मोहन सरकार पर हमला बोला है। उमंग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि मुख्यमंत्री जी आप की सरकार राजनीतिक मर्यादा की सीमाएं लांघ रही है।

विपक्ष को बेवजह परेशान करना राजनीति नहीं 
उमंग ने आगे लिखा है कि विपक्ष के विधायक को बेवजह परेशान करना राजनीति नहीं है। अफसरों की आखिर इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि आदिवासी विधायक को बिना वारंट परेशान किया। BJP की ये दबाव की कार्रवाई का कांग्रेस विरोध करती है। उमंग ने कहा कि बिना वारंट सर्चिं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई होना चाहिए। 

विपक्षी विधायक पर दबाव बनाने की कोशिश
उमंग ने एक्स पर लिखा कि पांढुर्ना के कांग्रेस विधायक नीलेश उइके के घर पर आबकारी और पुलिस की टीम ने बिना वारंट सर्चिंग की। घर, खेत-खलिहान समेत आसपास भी तलाशी ली गई, पर कुछ नहीं मिला। सिर्फ शिकायत के आधार पर की गई ये कार्रवाई विपक्षी विधायक पर दबाव बनाने की कोशिश के अलावा कुछ नहीं है। 

घर, खेत खलिहान सहित कई जगहों पर दी दबिश 
चुनाव के दौरान कैश और शराब बांटने की शिकायत पर आबकारी और पुलिस की टीम ने रविवार को पांढुर्ना विधायक नीलेश उईके के रजौला रैयत स्थित घर दबिश दी थी। विधायक के घर, निर्माणाधीन मकान के साथ आसपास के आठ-दस मकान, खेत-खलिहान, अनाज ढेर, आसपास के नदी-नालों सहित कई स्थानों पर जांच के बाद भी टीम को कुछ नहीं मिला। विधायक ने कहा कि बिना सर्च वारंट के यह कार्रवाई की गई। यह छापा आदिवासियों का अपमान है। भाजपा की सरकार हार से डर गई है।  

Similar News