Sheopur News: कूनो नेशनल पार्क में चीते की मौत, नाले में मिला पवन का शव

Sheopur News: नामीबिया से लाए गए चीते पवन की मौत मंगलवार को हुई। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन, पवन नाम के इस चीते का शव झाड़ियों के बीच नाले में मिला है।

Updated On 2024-08-27 21:30:00 IST
कूनो नेशनल पार्क में चीते की मौत।

Sheopur News: नामीबिया से लाए गए चीते पवन की मौत मंगलवार को हुई। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन, पवन नाम के इस चीते का शव झाड़ियों के बीच नाले में मिला है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाया।  वन विभाग के अधिकारी जांच कर रही है। बता दें कि, चीता पवन सबसे ज्यादा कूनो नेशनल पार्क से बाहर रहा है, जिसे कई बार ट्रेंकुलाइज करके शिवपुरी और राजस्थान की सीमा से वापस लाया जा चुका है। 

खुले जंगल में घुमता था पवन
पार्क प्रबंधन के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे सर्चिंग टीम को चीता पवन का शव नाले के पास मिला है। बारिश की वजह से नाला ओवर फ्लो बह रहा है। ये एकमात्र चीता था, जिसे वन विभाग ने बाड़े से बाहर जंगल में छोड़ा था। नामीबिया से लाया गया ये नर चीता पवन सबसे ज्यादा बाड़े से बाहर रहा है। इसे कई बार ट्रेंकुलाइज करके एमपी के शिवपुरी और राजस्थान की सीमा से लाया जा चुका है। कूनो में यही खुले जंगल में था, बाकी के सभी 23 शावक और चीते बाड़ों में रह रहे थे।

कूनो में पोस्टमॉर्टम, जबलपुर भेजा जाएगा सैंपल
चीते पवन की मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है। इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा। पोस्टमॉर्टम कूनो नेशनल पार्क के तीन वेटनरी डॉक्टरों की टीम करेगी। इसके बाद जांच के लिए सैंपल को जबलपुर लैब भेजा जाएगा।

Similar News