जंगल की 7 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा: 400 जवान लेकर कार्रवाई करने पहुंचा खंडवा प्रशासन, ट्रैक्टर-जेसीबी से फसल नष्ट  

Khandwa Forest land Illegal Crops: मध्य प्रदेश में खंडवा के नाहरमाल सेक्टर में माफिया ने 7 हजार एकड़ वन भूमि पर अवैध कब्जा कर सोयाबीन व मक्के की फसल तैयार कर ली। प्रशासन ने सोमवार सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी पर कार्रवाई शुरू की है।

Updated On 2024-07-08 16:11:00 IST
खंडवा में बड़ा एक्शन, जंगल 7000 एकड़ वन भूमि से हटाई सोयाबीन व मक्के की फसल।

Khandwa Forest land Illegal Crops: मध्य प्रदेश के खंडवा में जंगल की 7 हजार एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर माफिया ने सोयाबीन और मक्का की फसल तैयार कर ली। वन विभाग ने सोमवार को 400 जवानों की फोर्स के साथ कार्रवाई करने पहुंचा। नाहरमाल सेक्टर के जंगल में बारिश से पहले तैयार की गई फसल ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट करा दी गई। 

वन अमल ने बताया कि जंगल की इस जमीन को कब्जा मुक्त करने में दो से तीन दिन लग सकते हैं। खेत बन चुके जंगल में जेसीबी से गड्‌ढे खोदे जा रहे हैं। फसल ट्रैक्टर से रौंदकर नष्ट कराई जा रही है। हालांकि, बारिश की वजह से कार्रवाई में बाधा पैदा हो रही है। 

10 हजार से ज्यादा वन भूमि पर कब्जा 
दरअसल, खंडवा के जंगल में अवैध कब्जे का खेल लंबे समय से जारी है। माफिया ने नाहरमाल परिक्षेत्र की 10 हजार से ज्यादा वन भूमि पर खेती कर रहे हैं। जंगल काटकर खेत बनाए जाने और उन पर फसल तैयार करने की शिकायतें ग्रामीण खंडवा से लेकर भोपाल तक की, लेकिन विभागीय अफसर माफिया के आगे नतमस्तक थे। 

मुख्यमंत्री मोहन यादव से शिकायत
ग्रामीणों ने जब मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलकर शिकायत की तो उन्होंने कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। सोमवार को माफिया की फसल नष्ट कराने के लिए पुलिस प्रशासन के अफसर भारी बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीएम की सख्ती के बाद वन विभाग भी माफिया को खदेड़ने की योजना बना रहा है। 

Similar News