Kathak Kumbh Khajuraho:नृत्य महोत्सव में 1484 कलाकारों ने कथक की प्रस्तुति देकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, MP में रचा इतिहास
Kathak Kumbh Khajuraho: खजुराहो नृत्य महोत्सव के 50वें संस्करण में देशभर से आए 1500 कलाकारों ने कथक की मनमोहक प्रस्तुति दी। CM मोहन यादव ने शुभारंभ किया।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-02-20 19:29:00 IST
Kathak Kumbh Khajuraho: खजुराहो नृत्य महोत्सव के 50वें संस्करण का मंगलवार शाम भव्य आगाज हुआ। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बताया कि इंतजार खत्म होने को है। जल्द ही मप्र में नृत्य का नया रिकार्ड बनने वाला है।
खत्म होने जा रहा इंतजार...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 20, 2024
नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए खजुराहो है तैयार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कुछ देर बाद करेंगे...
'खजुराहो नृत्य समारोह' का शुभारंभ।@DrMohanYadav51 #KathakKumbhKhajuraho pic.twitter.com/prswuCwda2