Karwa Chauth 2024: महिलाओं ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया प्री-करवा चौथ, सज धज कर चांद को निहारा

Karwa Chauth 2024: भोपाल की रहने वाली महिलाओं ने शनिवार, 19 अक्टूबर को धूमधाम से प्री करवाचौथ सेलिब्रेट किया। किसी ने सुंदर साड़ी में तो किसी ने इंडो वेस्टर्न पैटर्न ड्रेस में प्री करवाचौथ मनाया।

Updated On 2024-10-19 20:25:00 IST
महिलाओं ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया प्री करवाचौथ।

मधुरिमा राजपाल, भोपाल

Karwa Chauth 2024: भोपाल की रहने वाली महिलाओं ने शनिवार, 19 अक्टूबर को धूमधाम से प्री करवाचौथ सेलिब्रेट किया। शहर के अलग अलग इलाकों में आयोजित इस आयोजन में किसी ने सुंदर साड़ी में तो किसी ने इंडो वेस्टर्न पैटर्न ड्रेस में प्री करवाचौथ मनाया।

सुंदर थालियों को सजाकर मनाया करवाचौथ
आगरा अग्रोहा क्लब की परी करवा चौथ सेलिब्रेशन अरेरा क्लब में संपन्न हुआ, जिसको होस्ट किया मोनिका लीला उषा लीला और गुंजन गुप्ता ने। रश्मि गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में सोलह सिंगार करके और सुंदर थालियों को सजाकर करवा चौथ मनाया।

थालियों को सजाकर प्री-करवा चौथ मनाती महिलाएं।

नाच गाकर एवं रैंप वॉक के माध्यम से मनाया प्री करवाचौथ
वहीं रश्मि गोल्या और ग्रुप ने सैर सपाटा के पास स्थित निजी होटल में प्री करवा चौथ सेलिब्रेट किया जिसमें करीब 100 महिलाओं ने शिरकत की, किसी ने नाच गाकर तो किसी ने रैंप वॉक के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी।

प्री-करवा चौथ सेलिब्रेट करती महिलाएं।

करवा चौथ का महत्व
करवा चौथ पति और पत्‍नी के बीच के प्रेम को दर्शाने वाला एक बेहद ही खास पर्व है। इसे सभी श्रद्धा भाव से मनाते हैं। महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए य‍ह व्रत करती हैं। रविवार, 20 अक्टूबर 2024 को पूरे देशभर में धूमधाम से इस त्योहार को मनाया जाएगा।

Similar News