Indore Metro: इंदौर के लोगों के लिए खुशखबरी, एक साथ 17 किमी के रूट पर दौड़ेगी मेट्रो! पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

indore metro trial run: नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयर्गीय ने शनिवार को सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्य मित्र भार्गव के साथ मेट्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेट्रो का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से कराया जाएगा।

By :  Desk
Updated On 2025-04-19 18:03:00 IST
indore metro trial run

indore metro trial run: इंदौर के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट ने तेजी पकड़ ली है। प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का कमर्शियल रन अब सिर्फ उद्घाटन का इंतजार कर रहा। रेलवे की सेफ्टी टीम CMRRS ने भी हरी झंडी दे दी है। हालांकि, आम लोगों के लिए कब से मेट्रो दौड़ेगी, इसकी तारीख फाइनल नहीं हुई है लेकिन मध्य प्रदेश सरकार की योजना है कि इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो।

शनिवार को नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने मेट्रो ट्रेन में सफर कर निर्माण कार्य का जायज़ा लिया। वे प्रायोरिटी कॉरिडोर के गांधीनगर स्टेशन से 5.9 किमी दूर तक मेट्रो ट्रेन से गए और हर स्टेशन पर रुके। उन्होंने स्टेशन पर मिलने वाली यात्रियों की सुविधाओं को भी जांचा। 

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा, 'मेट्रो को कमर्शियल संचालन की मंजूरी मिल चुकी है। अब शहरवासियों को इसे सौंपने की तैयारी है।' उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि दिवाली तक 17 किमी रूट पर मेट्रो का ट्रायल रन शुरू कर दिया जाए। मेट्रो कोच की खासियतों की जानकारी अफसरों ने दी। मंत्री ने कहा कि मेट्रो सफर बहुत ही सुगम और आरामदायक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगला ट्रायल रन रेडिसन चौराहा तक किया जाए।

मंत्री ने माना कि प्रायोरिटी कॉरिडोर अभी छोटा जरूर है, लेकिन लोगों को सुविधा देने के साथ-साथ यह आकर्षण का केंद्र भी बनेगा। उन्होंने कहा कि पहली बार लोग मेट्रो का एक्सपीरियंस लेने जरूर आएंगे।

याद दिला दें कि विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मेट्रो का ट्रायल रन किया था। तब बड़ौदा प्लांट से कोच इंदौर लाए गए थे। ट्रैक और कोच का सफल ट्रायल हो चुका है। अब मेट्रो को एयरपोर्ट और कुर्मेटी बस स्टेशन से जोड़ने की तैयारी चल रही है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चला, तो अगले साल तक 17 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा।

(प्रियंका)

Similar News