MP: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला को गुटखा खाते पकड़ा, बोले- सेहत के साथ खिलवाड़ मत करो बहन

Jyotiraditya Scindia: एक महिला की ‘सुपारी’ ले ली, लेकिन ये कोई आपराधिक मामला नहीं, बल्कि सेहत के लिए बेहद ज़रूरी और दिल छू लेने वाला वाकया था।

Updated On 2025-04-11 16:35:00 IST
Jyotiraditya Scindia

Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज में चर्चा में हैं। इस बार मामला शिवपुरी का है, जहां उन्होंने एक महिला की ‘सुपारी’ ले ली, लेकिन ये कोई आपराधिक मामला नहीं, बल्कि सेहत के लिए बेहद ज़रूरी और दिल छू लेने वाला वाकया था।

गुटखा मत खाओ बहन
सिंधिया शिवपुरी जिले में विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब वो मंच से नीचे उतरकर लोगों से मिल रहे थे, तभी उनकी नजर एक महिला पर पड़ी जो गुटखा खा रही थी। मंत्री जी ने मुस्कुराते हुए तुरंत महिला को अपने पास बुलाया और बड़े ही आत्मीय भाव से कहा, “गुटखा मत खाओ बहन, मैंने पकड़ लिया है!”

सिंधिया बोले- मुस्कुराओ, दुखी मत हो
फिर क्या था, सिंधिया ने महिला से उसका बैग मंगवाया और कहा कि उसमें से गुटखे की पुड़िया निकालो। जब महिला ने पुड़िया बाहर निकाली, तो उन्होंने बेहद मानवीय अंदाज में कहा, “मुस्कुराओ, दुखी मत हो कि मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली, खुश हो जाओ कि अब तुम्हारी सेहत सुरक्षित रहेगी।” यह पूरा दृश्य वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सिर्फ बातें नहीं, ज़मीन पर काम भी!
सिंधिया के इस दौरे का एक और पहलू भी सुर्खियों में रहा। उन्होंने अशोकनगर जिले के झागर बमुरिया गांव का दौरा किया, जहां हाल ही में आग लगने से कई किसानों को भारी नुकसान हुआ था। सिंधिया ने वहां खुद जाकर हालात का जायजा लिया और किसानों को राहत राशि के प्रमाणपत्र अपने हाथों से सौंपे। उन्होंने स्पष्ट कहा, “मैं हर किसान भाई-बहन के साथ मजबूती से खड़ा हूं। यह सिर्फ मेरी जिम्मेदारी नहीं, मेरा कर्तव्य है।

Similar News