जल कलश यात्रा: 17 जिलों के 3,614 गांवों में बताया जाएगा केन-बेतवा और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना का महत्व
Jal Kalash Yatra: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के मिटो हाल में किया यात्रा का शुभारंभ, एपीएस राजेश राजोरा ने दी अहम जानकारी
Jal Kalash Yatra CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने केन-बेतवा और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना का महत्व समझाने जल कलश यात्रा शुरू की है। सोमवार सुबह भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यात्रा का शुभारंभ किया।
हमारे शरीर की रक्त वाहिनियों की तरह नदियां इस धरती को जीवंत रखती हैं...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 11, 2024
आज मुझे इस बात का गर्व है कि "केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना" के माध्यम से पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी : CM
@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/gzdrbca8cF
केन-बेतवा और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना की जानकारी देते हुए जल संसाधन के अपर मुख्य सचिव राजेश राजोरा ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस परियोजनाओं की मंजूरी मिल चुकी है। 17 जिलों के 3,614 गांव इनसे लाभांवित होंगे। सरकार सभी 3,614 गांवों के मुख्य मार्गों पर जल कलश यात्रा निकालेगी। यात्रा में जनप्रतिनिधि, किसान, महिलाएं और छात्र-छात्राओं के साथ आमजन भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल से "केन-बेतवा एवं पार्वती-कालीसिंध-चंबल जल कलश यात्रा" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 11, 2024
यह कलश यात्रा 11-13 मार्च तक परियोजना से लाभान्वित 17 जिलों के संभावित 3614 गांवों में पहुंचेगी। इन जिलों में जल आधारित विभिन्न… pic.twitter.com/wYQx6Xn5y2