थाने में घुसकर मारता हूं..: जबलपुर में पूर्व मंत्री ने दी CSP को धमकी, घमापुर थाने का घेराव

जबलपुर में राकेश गोटिया की हत्या से आक्रोशित पूर्व मंत्री अंचल सोनकर शुक्रवार शाम, (02 अगस्त को) समर्थकों संग घमापुर थाने का घेराव किया। इस दौरान थाने में घुसकर मारने की धमकी दी।

Updated On 2024-08-03 11:00:00 IST
जबलपुर में पुलिस अफसरों को धमकाते पूर्व मंत्री अंचल सोनकर।

Jabalpur News: जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की रात राकेश गोटिया (32) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार शाम को पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के नेतृत्व में कई लोगों ने घमापुर थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया। सीएसपी राजेश राठौर पूर्व मंत्री को घटनाक्रम से अगवत कराते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है। इस पर पूर्व मंत्री के तेवर गर्म हो गए। 

थाने में आकर सबको समझा दूंगा
लगातार अपराध हो रहे हैं। तीन मर्डर हो गए। पुलिस अभी भी कार्रवाई की बात करती है। फोन करते हैं, तो नहीं रिसीव होता। पूर्व मंत्री ने कहा कि थाना सुधारो। नहीं तो हम सुधार देंगे। थाने में मेरा फोन नहीं उठाते, यह क्या तरीका है? थाने में आकर सबको समझा दूंगा। मैं आज आपको बता रहा हूं। थाने में घुसकर भी मारता हूं मैं। 

राकेश की हत्या में पुलिसकर्मी के बेटे का नाम 
पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने बताया, घमापुर क्षेत्र में जुआ, सट्टा और शराब तस्करी का कारोबार बेखौफ चल रहा है। पुलिस अपराधियों को संरक्षण देती है। डेढ़ महीने में तीन हत्याएं हो गईं, लेकिन अपराधी बेखौफ हैं। पुलिस लगातार कार्रवाई की बात करती है। राकेश गोटिया की हत्या में जो आरोपी पकड़ा गया है, वह पुलिसकर्मी का बेटा है। मेरे विधायक रहते थाने कंट्रोल में था। अब अनकंट्रोल है। 

कांग्रेस विधायक ने की निंदा
पूर्व मंत्री अंचल सोनकर द्वारा पुलिस को धमकाए जाने की कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने निंदा की है। कहा, वारदात के बाद अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन जिस तरीके से पूर्व मंत्री पुलिस अफसरों को धमका रहे हैं, वह मानसिक विकार है। जबलपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस जहां-जहां कार्रवाई करती है। पूर्व विधायक के रिश्तेदार हैं। उन्होंने इस तरह से हंगामा कर खुद की सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। 

Similar News