Ishq wala stunt: हाईवे पर रंगरेलियां, प्रेमी जोड़े ने ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां; वीडियो वायरल

Ishq waala stunt: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के झांसी-खजुराहो फोरलेन पर एक प्रेमी जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवती अपने प्रेमी से उल्टे लिपटकर बाइक पर बैठी नजर आ रही है।

Updated On 2025-02-17 17:55:00 IST
हाईवे पर रंगरेलियां।

Ishq wala stunt: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के झांसी-खजुराहो फोरलेन पर एक प्रेमी जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवती अपने प्रेमी से उल्टे लिपटकर बाइक पर बैठी नजर आ रही है, जबकि बाइक चालक तेज रफ्तार में सड़क पर वाहन दौड़ा रहा है। पूरा मामला एक व्यस्त हाईवे का बताया जा रहा है। 

वीडियो वायरल होने के बाद प्रतिक्रिया:
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हाईवे पर यातायात पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ियां कहां थीं? क्या हाईवे पर कोई चेकिंग पॉइंट नहीं है? बाइक की अगली नंबर प्लेट पर नंबर की जगह ‘जाटव’ लिखा होना भी चर्चा का विषय बन गया है।

यातायात पुलिस की ज़िम्मेदारी:
इस घटना से यातायात नियमों की धज्जियां उड़ने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होते हैं। यदि किसी कारणवश बाइक असंतुलित हो जाती तो एक गंभीर हादसा हो सकता था। ऐसे मामलों में यातायात पुलिस की भूमिका अहम हो जाती है कि वे नियमित रूप से हाईवे पर निगरानी रखें और इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करें।

Similar News