रीवा महापौर अजय मिश्रा से अभद्रता भारी पड़ी: समर्थकों ने कर दी टोल कर्मचारियों की पिटाई, मारपीट के सीसीटीवी फुटेज वायरल 

Indecency with Rewa Mayor: टोल वसूली के नाम पर मनमानी चरम पर है। रामपुर बाघेलान के ओढ़की टोल प्लाजा में रीवा मेयर से अभद्रता के बाद विवाद हुआ है।

Updated On 2024-02-17 18:37:00 IST
टोल प्लाजा में रीवा महापौर अजय मिश्रा का वाहन व समर्थक

Indecency with Rewa Mayor: टोल टैक्स वसूली के नाम पर मनमानी बढ़ती जा रही है। टोल नाकों पर तैनात कर्मचारी इस कदर बेखौफ हैं कि वह जनप्रतिनिधियों को नहीं बख्शे जा रहे। ताजा घटनाक्रम रीवा-जबलपुर फोरलेन के स्थित ओढ़की टोल प्लाजा में सामने आया है। 

महापौर कुछ समर्थकों के साथ रीवा से मैहर जा रहे थे। तभी रीवा-जबलपुर फोरलेन (NH-30) पर बेला और अमरपाटन के बीच स्थित ओढ़की टोल प्लाजा में कर्मचारियों से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि टोलकर्मी महापौर से ही गाली गलौज करने लगे। जिससे उनके समर्थक भड़क गए और वहां तैनात कर्मचारियों से मारपीट कर दी। 

Similar News