रीवा महापौर अजय मिश्रा से अभद्रता भारी पड़ी: समर्थकों ने कर दी टोल कर्मचारियों की पिटाई, मारपीट के सीसीटीवी फुटेज वायरल
Indecency with Rewa Mayor: टोल वसूली के नाम पर मनमानी चरम पर है। रामपुर बाघेलान के ओढ़की टोल प्लाजा में रीवा मेयर से अभद्रता के बाद विवाद हुआ है।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-02-17 18:37:00 IST
Indecency with Rewa Mayor: टोल टैक्स वसूली के नाम पर मनमानी बढ़ती जा रही है। टोल नाकों पर तैनात कर्मचारी इस कदर बेखौफ हैं कि वह जनप्रतिनिधियों को नहीं बख्शे जा रहे। ताजा घटनाक्रम रीवा-जबलपुर फोरलेन के स्थित ओढ़की टोल प्लाजा में सामने आया है।
*रीवा महापौर से टोल कर्मियों ने की अभद्रता, गाली-गलौज, टोल कर्मियों के मारपीट का वीडियो हुआ वायरल...*बेला अमरपाटन सड़क मार्ग के ग्राम ओढ़की पर स्थित टोला प्लाजा की घटना, थाने में हुई शिकायत... @rshuklabjp @ASinghINC pic.twitter.com/P22Jplw9yg
— Kanishk Tiwari (@kanishktiwarimp) February 17, 2024