चुनाव में ड्यूटी लगाने की खुन्नस: संयुक्त संचालक के साथ स्वास्थ्य विभाग के बाबुओं ने की ऐसी हरकत कि जानकर हो जाएंगे हैरान!

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। चुनाव में ड्यूटी लगने से नाराज दो बाबुओं ने चैंबर में घुसकर अपने अधिकारी से अभद्रता की। धमकाया और फोन भी छीन लिया। ज्वाइंट डायरेक्टर से अभद्रता करने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया।

Updated On 2024-01-20 19:02:00 IST
ज्वाइंट डॉयरेक्टर की शिकायत के बाद दोनों बाबुओं को निलंबित कर दिया गया है।

भोपाल। स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर ने विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगाई तो दो बाबू (क्लर्क) नाराज हो गए। बाबुओं ने दिल में खुन्नस पाल ली। दोनों ने अपने अधिकारी से बदला लेने की ठान ली। 16 जनवरी को बाबुओं ने देखा कि जेडी डॉ. पवन शर्मा दफ्तर में अकेले बैठे हैं। मौका देखते ही स्वास्थ्य विभाग के दो बाबू जेडी के चैंबर में घुस गए और अधिकारी के साथ अभद्रता करने लगे। उनका मोबाइल छीन लिया और वरिष्ठ अधिकारी को जमकर धमकाया भी। जेडी डॉ. पवन शर्मा ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाओं ने दोनों बाबुओं को निलंबित कर दिया। उनके मुख्यालय भी बदले गए हैं। 

दोनों निर्वाचन ड्यूटी पर भी नहीं गए
क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवा के दफ्तर में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 श्याम स्वरूप शर्मा और ग्रेड 3 में पदस्थ उज्जवल श्रीवास्तव के खिलाफ स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त संचालक डॉ. पवन शर्मा ने शिकायत की थी कि श्याम स्वरूप शर्मा और उज्ज्वल श्रीवास्तव को बीएलओ ड्यूटी के लिए कलेक्टर कार्यालय से आदेश मिला था। लेकिन दोनों निर्वाचन ड्यूटी पर नहीं गए बल्कि 16 जनवरी की दोपहर को दोनों ने उनके दफ्तर आकर अभद्रता की। उन्हें रोका तो मारपीट पर उतारू हो गए। इतना ही नहीं उज्ज्वल श्रीवास्तव ने तो उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया। 

एडवोकेट एसएस तोमर भी कर चुके हैं अभद्रता
पवन शर्मा ने शिकायत में बताया कि श्याम स्वरूप शर्मा इससे पहले एडवोकेट एसएस तोमर भी अभद्रता कर चुके हैं। इस मामले की शिकायत को भी श्याम शर्मा दबाने के लिए उन पर दबाव बना रहे थे। इस हरकत को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्रीय संचालक डॉ. राकेश चतुर्वेदी ने गंभीर मानकर श्यामस्वरूप शर्मा और उज्जवल श्रीवास्तव को निलंबित किया है। निलंबन अवधि में श्याम शर्मा को भिंड और उज्ज्वल श्रीवास्तव को गुना अटैच किया है।

Tags:    

Similar News