ग्वालियर में गुंडागर्दी: बैक करते वक्त कार टच हुई तो युवक-युवती ने जॉइंट कमिश्नर को जमकर पीटा, बीच-बचाव करने वालों से बदसलूकी

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हैरान करने वाला मामला समने आया है। लैंड रिकॉर्ड के जॉइंट कमिश्नर की कार युवक-युवती की कार से टच हो गई। गाड़ी टच होने के बाद युवक-युवती ने जॉइंट कमिश्नर की जमकर पिटाई कर दी। पहले थप्पड़ मारा फिर रॉड से जमकर पीटा।

Updated On 2024-03-10 11:32:00 IST
SP Office Gwalior

भोपाल। ग्वालियर में खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। लैंड रिकॉर्ड के जॉइंट कमिश्नर की कार बैक करते समय युवक-युवती की कार से टच हो गई। इससे नाराज लड़के-लड़की ने जॉइंट कमिश्नर की पिटाई कर दी। दोनों ने पहले जॉइंट कमिश्नर को थप्पड़ मारा, इसके बाद रॉड से पीटा। मारपीट में अफसर के ट्रैक सूट का अपर फट गया। इतना ही नहीं युवक-युवती ने अधिकारी को बचाने वालों के साथ भी अभद्रता और मारपीट की। जैसे ही आरोपियों को पता चला कि उन्होंने किसी अधिकारी के साथ मारपीट की है तो दोनों मौके से फरार हो गए।  घटना ग्वालियर के ताजिया इलाके की है।

परिवार के साथ प्रवचन सुनकर लौट रहे थे अधिकारी 
शनिवार को रात 10.30 बजे जॉइंट कमिश्नर अखिलेश जैन अपने परिवार के साथ प्रवचन सुनकर घर लौट रहे थे। सराफा स्कूल के पास आरोपी युवक-युवती ने अपनी कार बीच सड़क पर लगा रखी थी। ड्राइविंग सीट पर युवती थी। इस कार के आगे अधिकारी की कार पार्क थी। बैक करते समय उनकी कार आरोपी की कार से टच हो गई। इसके बाद दोनों ने अधिकारी के साथ मारपीट की।

मामला दर्ज पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है 
अधिकारी को बचाने आए प्रदीप पांडे, उनके भाई गजानंद पांडे और भतीजे वैभव से भी आरोपियों ने मारपीट की। उन्हें भी चोट आई है। मारपीट करने के बाद आरोपी युवती को बैठाकर कार से भाग निकला। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ठेले पर रखी रॉड उठाकर पीठ पर मारी 
जॉइंट कमिश्नर अखिलेश जैन ने बताया, बैक करते हुए मेरी कार पीछे खड़ी कार से टच हो गई। मैंने उसके मालिक को सॉरी भी बोला, लेकिन उसने मुझे थप्पड़ मार दिया। इस बीच ठेले पर रखी रॉड उठाकर उसने मेरी पीठ पर मारी और बचाव में आए पिताजी को भी धक्का दे दिया। बीच-बचाव करने आए लोगों को भी पीटा। 

Similar News