एडवेंजर: भावना डेहरिया ने टेडएक्स मंच से दिया नया शब्द, जहां रोमांच के साथ खतरा मौजूद हो

Bhawna Dehariya: गुना जिले के राघोगढ़ स्थित JUET में शनिवार (3 मई) को टेडएक्स हुआ। पर्वतारोही भावना डेहरिया ने दुनिया के सामने नया शब्द 'एडवेंजर' रखा।

Updated On 2025-05-05 14:15:00 IST
एडवेंजर: भावना डेहरिया ने टेडएक्स मंच से दिया नया शब्द, जहां रोमांच के साथ खतरा मौजूद हो।

Bhawna Dehariya in JUET Raghogarh: मध्यप्रदेश में गुना जिले के राघोगढ़ स्थित जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (जेयूईटी) में शनिवार (3 मई) को टेडएक्स का कार्यक्रम हुआ। इसमें पर्वतारोही भावना डेहरिया ने दुनिया के सामने नया शब्द 'एडवेंजर' रखा। 

भावन डेहरिया ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा, एडवेंजर वह है, जहां एडवेंचर और डेंजर साथ-साथ हो। यह शब्द मेरी पर्वतारोहण यात्रा से निकला है और हर उस शख्स को समर्पित है, जो सपने देखते हैं, लेकिन जोखिम उठाने और अज्ञात राह पर क़दम रखने का साहस रखते हैं। 

पर्वतारोहण आत्मबल और जज्बे की परीक्षा 
जेपी यूनिवर्सिटी में रेजोनेंस थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में विचारों की गहराई और उनके असर को रेखांकित किया गया। 2019 में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भावना ने अपनी अनुभव साझा करते हुए बताया कि पर्वतारोहण सिर्फ खेल नहीं, बल्कि यह आत्मबल और जज्बे की परीक्षा है।

कौन हैं भावना डेहरिया? 
भावना डेहरिया हाल ही में विक्रम पुरस्कार 2023 से सम्मानित की गईं हैं। विक्रम पुरस्कार पाने वाली वह मध्यप्रदेश की पहली महिला खिलाड़ी हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने भावना को यह पुरस्कार साहसिक खेलों (एडवेंचर स्पोर्ट्स) के लिए दिया है। भावना ने सफल कार्यक्रम के लिए JUET टीम के प्रति आभार जताया। कहा, युवाओं को ऐसे प्रोग्राम से प्रेरणा मिलती है। 

Similar News