किसान को कैसी सजा: दबंगों ने पत्थर से सिर फोड़ा फिर बाएं हाथ की उंगलियां काटी, 7 साल पहले हुई थी बेटे की हत्या

Guna Attack on farmer: गुना के धानन खेड़ी निवासी किसान निरंजन धाकड़ बुधवार रात ढाबे में भोजन करने जा रहे थे, तभी रेलवे लाइन के पास बदमाशों ने पत्थर से हमला कर दिया। बेहोश होने पर बाएं हाथ की तीन उंगलियां काट दी।

Updated On 2024-06-27 16:04:00 IST
गुना में किसान की उंगलियां काट ली।

Guna Attack on farmer: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक किसान के साथ बर्बरता हुई है। अपराधियों ने पहले पत्थर से हमलाकर सिर फोड़ा, फिर बाएं हाथ की तीन अंगुलियां काट ली। वारदात बुधवार रात 12 बजे की है। तड़के 3 बजे किसान को होश आया तो वह घर पहुंचे और परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है। 

गुना के धानन खेड़ी गांव निवासी किसान निरंजन धाकड़ से यह वारदात गुना में हुई है। हमलावर उनके गांव के हैं। बुधवार रात निरंजन होटल में खाना खाने जा रहे थे। तभी रेलवे लाइन के पहले राजू धाकड, डालचंद और एक अन्य व्यक्ति ने पत्थर मार दिया। जिससे वह बेहोश होकर गिर गए। होश आया तो बाएं हाथ की 3 उंगलियां गायब थीं। वह खून से लथपथ थे। 

निजी अस्पताल में हुआ ऑपरेशन 
निरंजन किसी तरह घटना स्थल से घर पहुंचे। जिसके बाद बेटे राहुल और पत्नी कोमलबाई उन्हें सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचीं। यहां से निजी अस्पताल रेफर किया गया। जहां हाथ का ऑपरेशन हुआ है। फिलहाल, उनकी हालत में सुधार है। 

राजीनामा के लिए बना रहे दबाव 
निरंजन ने बताया कि आरोपी पक्ष के कुछ लोगों ने सात साल पहले मेरे बेटे की हत्या कर दी थी। अब राजीनामा के लिए दबाव बना रहे हैं। पुलिस को पैसा दे दिया है, इसीलिए लोअर कोर्ट से बरी हो गए। केस लड़ने में मेरे ऊपर काफी कर्ज हो गया। इसलिए जमीन बेचकर गुना में रहने लगा। 

Similar News