Good News: भोपाल से इन 12 शहरों तक दौड़ेंगी 22 इलेक्ट्रिक बसें, यात्रियों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी; यहां जानिए

Good News: भोपालवासियों के लिए अच्छी खबर (Good News) है।  ISBT बस स्टैंड से इंदौर, जबलपुर सहित 12 शहरों के लिए 22 इलेक्ट्रिक बसें जल्द सड़कों पर दौड़ेंगी।

Updated On 2025-01-04 15:19:00 IST
Good News: भोपाल से इन 12 शहरों तक दौड़ेंगी 22 इलेक्ट्रिक बसें।

Good News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल वासियों के लिए अच्छी खबर (Good News) है।  ISBT बस स्टैंड से इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन सहित 12 शहरों के लिए इलेक्ट्रिक बसें जल्द सड़कों पर दौड़ेंगी। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) ने 22 इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए tender जारी कर दिया है। यात्री सामान्य बसों की तरह किराया देखकर इलेक्ट्रिक बसों में प्रदूषण रहित सफर कर सकते हैं। सभी इलेक्ट्रिक बसों में एसी के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे। बसों में जीपीएस भी लगा होगा। यात्रियों को बसों की लाइव लोकेशन भी मिलती रहेगी। इस सुविधाा से यात्रियों को बस स्टाप पर इंतजार नहीं करना होगा। 

पिछले एक साल से चल रही तैयारी 
बता दें कि केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के बीच हुए एमओयू के बाद इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की तैयारी पिछले 12 महीने से चल रही थी। विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव आने की वजह से यह प्रक्रिया लंबित हो गई थी। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने tender जारी करने के बाद नगरीय विकास संचालनालय को प्रपोजल भेज दिया है। जल्द ही स्टेट लेवल डेवलपमेंट कमेटी में यह प्रस्ताव मंजूर किया जाएगा। इसके बाद टेंडर एवं ठेका कंपनियों से जुड़ी अंतिम शर्तों, नियम कानून के प्रारूप तैयार किए जा सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें:  Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को मिलेगी नए साल की सौगात? जानें कब और कितनी आएगी 20वीं किस्त

एक बार चार्ज करने पर 200 किमी चलेगी बस 
बीसीएलएल की सीईओ निधि सिंह ने बताया कि 52 सीटर लो फ्लोर के मुकाबले इलेक्ट्रिक बसें 38 सीटर होंगी। ऑटोमेटिक डोर वाली ये बसें एक बार चार्ज होने के बाद 200 किमी चलेगी। इससे वायु प्रदूषण के साथ ध्वनि प्रदूषण पर भी नियंत्रण होगा। इन बसों को शहर के नए रूटों पर चलाया जाएगा। निधि ने बताया कि ई-बसों के लिए  निविदा के लिए अनुरोध (RFT) दस्तावेज  जारी कर दिया है। शासन से बाकी मंजूरियों के लिए औपचारिकताएं की जा रही हैं।

CCTV और GPS से लैस होगी बस 
जानकारी के मुताबिक, सभी इलेक्ट्रिक बसों में एसी के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे। साथ ही GPS भी लगा होगा। GPS से यात्रियों को बसों की लाइव लोकेशन मिलती रहेगी। यात्रियों को बस स्टाप पर अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। भोपाल से इंदौर के लिए 4, पांढुर्ना, बैतूल रूट पर 4, छिंदवाड़ा और बालाघाट के लिए 4 , उज्जैन, खंडवा और सागर रूट पर 2-2 बसें चलाई जाएंगी। जबलपुर वाया बाड़ी-बरेली रूट पर 2 और ग्वालियर वाया गुना रूट पर 2 बसें चलेंगी। 

Similar News