गौहर महल: 2024 दीयों की रोशनी से जगमग हुआ दीवान ए खास, फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने की खरीदारी

जीटीबी कॉम्पलेक्स स्थित मृगनयनी एम्पोरियम में आयोजित साड़ी उत्सव में खरीददारी के लिये शनिवार दोपहर फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी पहुंचे।

Updated On 2024-10-26 19:42:00 IST
Gauhar Mahal

भोपाल, मधुरिमा राजपाल। दीपावली से पूर्व भोपाल शहर की शान गौहर महल में दीपोत्सव मनाया गया। महल के दीवान ए खास में मोम के 2024 दीये एक साथ प्रज्ज्वलित हुए। रोशनी से पूरा आंगन  जगमगा उठा। चारों तरफ फैले प्रकाश से गौहर महल की सुंदरता देखते बन रही थी। दीपोत्सव का यह आयोजन शनिवार की शाम को किया गया। 

खास बात यह है कि दीपोत्सव में आए शिल्पी एवं विभिन्न कॉलेज के स्टूडेंट्स के समूह ने खास रंगोली तैयार की। इसके साथ ही दीये जलाने के लिए मोमबत्ती का प्रयोग किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में खरीदारी करने पहुंचे लोगों ने दीपोत्सव में सहभागिता की। 

Ashish Vidyarthi

फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने की खरीदारी 
जीटीबी कॉम्पलेक्स स्थित मृगनयनी एम्पोरियम में आयोजित साड़ी उत्सव में खरीददारी के लिये शनिवार दोपहर फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी पहुंचे। विद्यार्थी ने एम्पोरियम में न सिर्फ खरीददारी की बल्कि प्रदेश की चंदेरी, महेश्वरी, भोपाली कला को करीब से समझा और उसकी प्रशंसा भी की। एम्पोरियम के प्रभारी अरविंद शर्मा ने आशीष विद्यार्थी को प्रदेश की हस्तकला की बारीकियों से परिचित कराया।

Similar News