शिवराज का संकल्प: तीन साल में रोपे 3238 पौधे, 2000 लोग बने सारथी, भोपाल में जुटे पर्यावरण प्रेमी, हरी-भरी होगी धरती  

Environment Conference Bhopal: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन पौधरोपण के तीन साल पूरे होने पर भोपाल में पर्यावरण प्रेमियों का सम्मेलन हुआ।

Updated On 2024-02-20 11:52:00 IST
Former CM Shivraj  resolution

Former CM Shivraj  resolution: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रकृति को हराभरा बनाने हर दिन एक पौधा रोपते हैं। 19 फरवरी 2021 को नर्मदा जयंती के दिन उसके उद्गम स्थल अमरकंट में पौधरोपण का संकल्प लिया था। तीन साल पूरे होने पर पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया।

स्मार्ट पार्क में पर्यावरण प्रेमियों ने रोपे पौधे 
भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित सम्मेलन में देशभर के हजारों पर्यावरणप्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। यहां गहन विचार-विमर्श के साथ सबने धरती को हराभरा बनाने का संकल्प लिया। इससे पहले स्मार्ट पार्क में CM मोहन यादव, पंयायत मंत्री प्रहलाद पटेल सहित अन्य मंत्री-विधायक और पर्यावरणप्रेमियों ने पौधे रोपे। 

शिवराज के साथ 2000 से ज्यादा लोग रोप चुके हैं पौधे 
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पहला पौधा जीवनदायनी मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में रोपा था। इसके बाद जहां भी रहते, सबसे पहले पौधा रोपते और फिर दूसरे काम के लिए निकलते। शिवराज सिंह चौहान ने अब तक 3238 पौधे रोप चुके। गत वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर राजाभोज एयरपोर्ट स्थित रामवन में सभी मंत्रियों के साथ 311 पौधे रोपे थे। 10 अगस्त को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में पौधे रोपे गए। लाड़ली बहनों के साथ पौधरोपण किया। 

Similar News