MP News: मध्यप्रदेश में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 150 से अधिक वेयर हाउस ब्लैक लिस्टेड
MP News: मध्यप्रदेश में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने प्रदेश के 150 से ज्यादा वेयर हाउस ब्लैक लिस्ट किए हैं। इनमें से अधिकतम वेयर हाउस जबलपुर के हैं।
By : Sudhir Singh
Updated On 2024-02-22 17:52:00 IST
MP News: मध्यप्रदेश में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने प्रदेश के 150 से ज्यादा वेयर हाउस ब्लैक लिस्ट किए हैं। इनमें से अधिकतम वेयर हाउस जबलपुर के हैं। रबी विपणन वर्ष 2024-25 के लिए अब इन वेयर हाउस को न तो उपार्जन केंद्र बनाया जाएगा और न ही भंडारण की अनुमति रहेगी।
जबलपुर में 16 वेयर हाउस को ब्लैक लिस्ट में शामिल किया गया है। ब्लैक लिस्ट में शामिल किए गए वेयर हाउसेस के संचालकों पर पिछले साल जानबूझकर अनाज खराब करने का आरोप है। इन गोदामों में कीटों के बचाव के लिए भी व्यवस्था नहीं की गई थी।
खबर अपडेट की जा रही है...