इंदौर की ऑयल मिल में भीषण आग: लपटों से घिरे दो परिवारों को गीले कंबल में लपेटकर बाहर निकाला, धमाके से घरों के टूटे कांच

Massive fire in indore: मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर है। ऑयल मिल में मंगलवार देर रात भीषण आग भड़क गई। पास के दो फ्लैट आग की चपेट में आ गए। लपटों से घिरे दोनों परिवारों को गीले कंबल में लपेटकर बाहर निकाला गया

Updated On 2024-06-05 13:05:00 IST
दिल्ली में आग की दूसरी घटना।

Massive fire in indore: इंदौर में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। सिद्धि विनायक ऑयल मिल में लगी आग के बाद तेज धमाका हुआ और कई घरों के कांच फूट गए। भीषण आग की लपटें दूर तक दिखाई देने लगीं। पास के दो फ्लैट भी आग की चपेट में आ गए। फ्लैट में रहने वाले दो परिवार पलटों के बीच फंस गए। दोनों परिवारों को गीले कंबल में लपेटकर बाहर निकाला गया। 6 फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार सुबह तक आग पर काबू पाया। तब तक दोनों फ्लैट में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।

परिवार के लोगों को ऐसे बाहर निकाला 
जानकारी के मुताबिक, चितावद रोड स्थित साजन नगर  में संचालित हो रही फैक्ट्री में बीती रात अचानक आग लग गई। रात 3.15 बजे धमाकों की आवाज आई तो कई घरों के कांच फूट गए। मिल के पास फ्लैट में रहने वाले अशोक डोर और उनके भाई का परिवार आग की लपटों से घिर गया। चारों तरफ धुआं फैला था। अशोक और उनके भाई ने घर के सभी सदस्यों को दूसरे दरवाजे से गीले कंबल में लपेटकर 10 मिनट में बाहर निकाला।  

दोनों प्लैट का पूरा सामान जलकर खाक 
सूचना मिलते ही तीन फायर की गाड़ियां और कई टैंकर पानी लेकर पहुंचे। जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। प्लैट में फंसे रहवासियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। जब तक आग पर काबू पाया, तक तक दोनों फ्लैट का पूरा सामान जल गया। गृहस्थी का सामान, कैश और ज्वेलरी के जलने से लाखों का नुकसान हुआ है। मिल में बड़ी आग होने के कारण अभी भी कोने-कोने में आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। 

Similar News