MP Nursing Scam : मोहन सरकार के मंत्री से नर्सिंग घोटाले पर इस्तीफे की मांग, युवा कांग्रेस का भोपाल में प्रदर्शन

MP Nursing Scam : मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले के मुद्दे को लेकर राजधानी भोपाल में युवा कांग्रेस सरकार में मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रही है।

By :  Desk
Updated On 2024-06-09 15:54:00 IST
मंत्री से घोटाले पर इस्तीफे की मांग

MP Nursing Scam : मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले के मुद्दे को लेकर राजधानी भोपाल में युवा कांग्रेस सरकार में मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रही है। उग्र प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस को युवा कांग्रेस के नेताओं पर वाटर कैनन चलाते हुए लाठी चार्ज भी करना पड़ा है। कांग्रेस के नेता इस मुद्दे को लेकर मोहन सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगा रहे हैं।

कांग्रेस के नेताओं के साथ कॉलेजों के विद्यार्थी भी 
बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के नेताओं के साथ कुछ कॉलेजों के विद्यार्थी भी प्रदर्शन में हैं। भोपाल में युवा कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन करने को लेकर सूचना दी गई थी। युवा कांग्रेस प्रदेश में नर्सिंग घोटाला के आरोप को लेकर मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग भी कर रही है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद जब यह प्रदर्शन उग्र होता दिखाई दिया, तो पुलिस को वाटर कैनन का प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान लाठीचार्ज की स्थिति भी पुलिस के सामने बन गई। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया है। 

Similar News