Jabalpur News: मकान के अंदर मिला मां-बेटी का शव, तेज बदबू आने पर पुलिस से खुलवाया दरवाजा  

Jabalpur News: जबलपुर गोहलपुर थाना क्षेत्र के मिलौनी गंज क्षेत्र के संबंधित मकान में मां और उनकी बेटी का शव बरामद हुआ है। पुलिस इस केस पर काम कर रही है।

Updated On 2024-08-18 14:45:00 IST
मकान के अंदर मिला मां-बेटी का शव

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर गोहलपुर थाना क्षेत्र के एक मकान में मां-बेटी का शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शवों के कुछ दिन हो जाने के कारण जब घर से आ रही तेज बदबू से पड़ोसियों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई, तो महिला के रिश्तेदारों और पुलिस को बुलाकर दरवाजा तोड़कर खुलवाया गया। जिससे सभी होश उड़ गए।

शवों को पीएम रिपोर्ट के लिए भेजा
पुलिस जानकारी के अनुसार शहर के मिलौनी गंज क्षेत्र के संबंधित मकान में श्यामा बाई और उनकी बेटी शिखा का शव बरामद हुआ है। श्यामा बाई का शव बेड पर और शिखा का शव फंदे पर लटका मिला है। शवों को पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मकान को सीज करते हुए इस घटना को हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

बदबू के कारण अनहोनी की आशंका
पुलिस के अनुसार शवों की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले ही यह घटना घटी है। शवों से आ रही बदबू के कारण मोहल्ले के लोग आशंका जता रहे थे, बदबू बढ़ जाने के बाद पड़ोसियों से जब नहीं रहा गया तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

मोबाइल फोन के मैसेज
गोहलपुर थाना पुलिस को मृतका के घर से मिले मोबाइल फोन के मैसेज के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि संपत्ति के विवाद को लेकर मृतिका के रिश्तेदार उसे परेशान कर रहे थे। मृतका का बेटा पिछले कुछ दिनों से भी लापता है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। मृतका के पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Similar News