झंडा हटाने पर बवाल: हिंदूवादी संगठन ने CMO शर्मा के चेहरे पर पोती कालिख; निलंबित करने की मांग पर चक्काजाम

मध्यप्रदेश के दमोह में शनिवार (29 मार्च) को बवाल हो गया। धार्मिक ध्वज हटवाने के विरोध में भाजपा और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका CMO प्रदीप शर्मा के चेहरे पर कालिख पोत दी।

Updated On 2025-03-29 19:32:00 IST
Damoh Religious Flag Controversy

Damoh Religious Flag Controversy: मध्यप्रदेश के दमोह में शनिवार (29 मार्च) को बवाल हो गया। CMO प्रदीप शर्मा ने धार्मिक ध्वज हटाने के लिए सफाई कर्मचारी भेजे। हिंदू संगठन और भाजपा कार्यकर्ताओं को पता चला तो आक्रोश बढ़ गया। ध्वज हटवाने के विरोध में भाजपा और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका CMO प्रदीप के चेहरे पर कालिख पोत दी। इसके बाद चक्काजाम कर दिया। लोगों ने CMO को निलंबित करने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।  

 

जानिए कैसे शुरू हुआ विवाद 
हिंदूवादी संगठन के लोग नवरात्रि के शुभारंभ पर घंटा घर में ध्वज लगा रहे थे। नगर पालिका के कर्मचारियों ने हिंदूवादी के लोगों को ध्वज लगाने से रोका। धार्मिक ध्वज हटाने के विरोध में आक्रोश फूट गया। विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। हिंदूवादी संगठन के लोग सीएमओ के घर पहुंचे और उनके चेहरे पर कालिख पोती। लोगों का कहना है कि नपा सीएमओ के आदेश पर ऐसा किया गया है।

CMO को निलंबित करने की मांग 
हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। लोगों ने सीएमओ को निलंबित करने की मांग की है। 

हिंदू विरोधियों के साथ यही होगा
 सीएमओ प्रदीप शर्मा के मुंह पर कालिख पोतने वाले भाजपा युवा नेता अनुराग यादव और विवेक अग्रवाल ने चेतावनी दी। उन्होंने कहा, हिंदू धर्म के विरोधियों के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा। कलेक्टर सुधीर कोचर का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दिए हैं। दोनों पक्षों को सुना जाएगा। जांच रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे। पूरी कार्रवाई 10 अप्रेल तक पूरी कर ली जाएगी।

Similar News