MP: नेकी की दीवार में शराब पार्टी, सीएमओ निलंबित, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस-प्रशासन के अफसरों को दिए यह निर्देश
Bhopal News : धार जिले के मनावर में नेकी की दीवार और रैन बसेरे में शराब पार्टी होती थी। मुख्यमंत्री मोहन यादव के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने सीएमओ निलंबित कर दिय। साथ ही भोपाल में पुलिस और प्रशासन के अफसरों की बैठक कर सख्त निर्देश दिए
Bhopal News : मुख्यमंत्री मोहन यादव शपथ लेने के बाद से ही सख्त तेवर अपनाए हुए हैं। कानून व्यवस्था और नियमों की अनदेखी की जहां भी शिकायत मिलती है, सीधे निलंबन की कार्रवाई करते हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री नेकी की दीवार में शराबखोरी की शिकायत मिलने पर वहां के सीएमओ को निलंबित कर दिया। वहीं भोपाल में पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों की बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए। कहा, कानून व्यवस्था में जरा भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। विकास कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
मध्यप्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद हमने निर्णय किया था कि अब संभाग स्तर पर निर्माण कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 8, 2024
इसी के संबंध में आज भोपाल संभाग की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें शासन की संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर चर्चा हुई।
यशस्वी प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/x90UGFergG
मनावर में अफसर सस्पेंड
धार जिले के मनावर नगर पालिका में नेकी की दीवार बनाई गई थी, जहां शहर के लोग अनुपयोगी सामग्री रख देते थे और जरूरतमंद लोग जरूरत के अनुसार वह सामग्री ले जाते थे। हर दिन सैकड़ों लोगों का हित होता था, लेकिन देखरेख के अभाव में नेकी की दीवार अस्तित्व विहीन हो गई। यहां असामाजिक तत्व एकत्रित होने लगे। रातभर नशाखोरी करते थे। शिकायत मिलने पर सीएम ने वहां के सीएम को हटाने के आदेश दे दिए।
देखा प्रेजेंटेशन
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव शपथ लेने के बाद कई अहम फैसले लिए हैं। भोपाल का बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (BRTS) हटाने का फैसला भी अहम है। इसके लिए अफसरों से पूरा प्लान मांगा था। जिस पर अफसरों ने सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में तीन अलग अलग प्रेजेंटेशन दिए। इस दौरान नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के अधिकारी मौजूद रहे।