श्योपुर को 71.89 करोड़ की सौगात: मुख्मयंत्री मोहन यादव ने चीता मित्रों से किया संवाद, कहा-टाइगर स्टेट के साथ चीता स्टेट बना मप्र
CM Mohan Yadav in Sheopur: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव श्योपुर और सीहोर जिले में जनसभाएं की। इस दौरान दोनों जिलों को करोड़ों के विकास की सौगात दी।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-02-26 18:38:00 IST
CM Mohan Yadav in Sheopur: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को श्योपुर और सीहोर जिले में रहे। पूर्व सीएम शिवराज के गृहजिले में सिहोर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जन आभार यात्रा की। जबकि, श्योपुर में पर्यावण मित्र सम्मेलन और चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इस दौरान 350 चीता मित्रों को साइकिल वितरित की गईं।
ग्राम सेंसईपुरा, जिला श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा चीता मित्रों को साइकिल वितरण https://t.co/SayJJ16BwR
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 26, 2024