MP News: मतदान केंद्रों पर 28 नवंबर तक चलेगा अभियान, चेक करा लें वोटर लिस्ट में नाम, जुड़वा और कटवा सकेंगे

18 साल उम्र पूरी करने वाले मतदाता, नया नाम जुड़वाना, मृतकों के नाम कटवाना, पता बदलावाना, विधानसभा चेंज कराना सहित वोटर कार्ड से जुड़े सभी कामों के लिए 28 नवंबर तक मतदान केंद्रों पर करा सकेंगे।

Updated On 2024-11-13 21:24:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

वहीद खान, भोपाल: एक जनवरी 2025 को 18 साल उम्र पूरी करने वाले मतदाता, नया नाम जुड़वाना, मृतकों के नाम कटवाना, पता बदलावाना, विधानसभा चेंज कराना सहित वोटर कार्ड से जुड़े सभी कामों के लिए 28 नवंबर तक मतदान केंद्रों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। 

इसके लिए मतदाता सुबह 10 से शाम 6 बजे तक इन मतदान केंद्रों पर पहुंचकर दस्तावेज पेश कर सकते हैं। जहां बीएलओ मौके पर ही ऑनलाइन फीडिंग कर कार्रवाई शुरु करेंगे। जिसके बाद स्पीड पोस्ट से मतदाताओं को घर बैठे वोटर कार्ड मिल जाएंगे। नाम करेक्शन सहित नाम कटवाने का काम भी इन दिनों में किया जाएगा। यह अभियान 28 नवंबर तक जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें: भोपाल में वेडिंग फैशन का नया ट्रेंड, फैशन डिजाइनर ने बताया इन आउटफिट्स की भारी डिमांड

18 साल पूरे होने पर ही कर सकेंगे आवेदन
भोपाल जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में 21 लाख 14 हजार 70 मतदाता दर्ज हैं। इन मतदाताओं में से 10 लाख 85 हजार 470 पुरुष और 10 लाख 28 हजार 432 महिला, 168 ट्रांसजेंडर मतदाता लिस्ट में शामिल हैं। मतदाता 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। ऐसे में जिन मतदाताओं की उम्र 1 जनवरी 2025 को अठारह साल पूरी हो रही है, वह आवेदन कर सकेंगे। 

जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सभी बीएलओ को रोजाना अपने मतदान केंद्रों पर बैठने की हिदायत दी गई है, जिसकी निगरानी विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम करेंगे। 

छुट्टी के दिनों में लगेंगे विशेष कैंप
छुट्टी के दिनों में 9 नवंबर, 10 नवंबर, 16 नवंबर और 17 नवंबर को दावे-आपत्ति लेने के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें संबंधित बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर बैठेंगे। जिससे मतदाता नाम जुड़वाने का आवेदन कर सकेंगे।

Similar News