MP news: उज्जैन में भाई-बहन ने आत्महत्या की, इंदौर में सहेली के निधन से आहत युवती ने जान दी 

MP news: उज्जैन में आत्महत्या करने वाले भाई-बहन बोहरा समाज से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता कुवैत में रहते हैं। मां फातिमा शाम को नमाज पढ़ने जा रही थीं।

Updated On 2024-03-29 21:04:00 IST
पुलिस सीसीटीवी के आधार पर लोकेशन तलाश रही।

MP news: मध्य प्रदेश में गुरुवार को दो हैरान कर देने वाले घटनाक्रम सामने आए हैं। उज्जैन में जहां सगे भाई-बहन ने आत्महत्या कर ली । जबकि, इंदौर में एक युवती अपनी सलेही के निधन से इस कदर दुखित हो गई कि आहत होकर उसने भी जान दे दी। पुलिस दोनों मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है। 

उज्जैन में नस काटकर एक साथ सुसाइड करने वाले वाले भाई बहन बोहरा समाज से ताल्लुक रखते हैं और सैफी मोहल्ला में रहते थे। मृतकों के नाम ताहिर और जाहिदा हैं। पिता सादिक हुसैन बादशाह कुवैत में रहते हैं। ​​​​मां फातिमा शाम को नमाज पढ़ने जा रही थीं। तभी कमरे में झांककर देखा तो उनके शव पड़े थे। ताहिर समाज के बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ता था।  

इंदौर के आजाद नगर में रहने वाली 20 वर्षीय शिवानी यादव सहेली के निधन से आहत थी। कुछ दिन पहले उसकी सलेही ने विज्ञान नगर में सुसाइड कर लिया था। इस घटनाक्रम ने शिवानी को अंदर से इतना झकझोर दिया कि दुखी होकर जहर निगल लिया। 

मां की गोद में तोड़ा दम 
जहर निगलने के बाद शिवानी अपनी मां के पास गई और उनकी गोद में सर रखकर बोली मां मेरी दोस्त मुझे छोड़ कर चली गई। मैं बहुत परेशान हूं। इतना ही कहते हैं मुंह से झाग निकला और शिवानी की मौत हो गई। परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर मृत घोषित कर दिया। 

 

Similar News