सागर SP की बड़ी कार्रवाई: जिस वाहन से आदिवासी की मौत, उसको छोड़कर दूसरी गाड़ी जब्त, TI सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित

MP के सागर में बड़ी कार्रवाई हुई है। एक्सीडेंट मामले में जिस वाहन से दुर्घटना हुई, उसकी जगह पर दूसरा वाहन जब्त कर लिया। फर्जी वाहन जब्त करने का कारनामा उजागर हुआ तो एसपी ने सिविल लाइन थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Updated On 2024-03-17 11:34:00 IST
सागर एसपी की बड़ी कार्रवाई।

भोपाल। सागर में फर्जीवाड़े का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक्सीडेंट मामले में पुलिस को जिस वाहन को पकड़ा था। उसकी जगह दूसरा वाहन जब्त कर पुलिसकर्मी थाने ले आए। फर्जी वाहन पकड़े जाने का कारनामा उजागर हुआ तो एसपी अभिषेक तिवारी ने सिविल लाइन थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

हादसे में आदिवासी युवक की हुई थी मौत 
6 फरवरी की रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में डीजे बांधकर बगैर नंबर वाली कमांडर गाड़ी के चालक ने बाइक को टक्कर मारी थी। हादसे में 17 साल के शंकर आदिवासी की मृत्यु हो गई थी। एक्सीडेंट के बाद सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया था। 

पहले बगैर नंबर की गाड़ी पकड़ी, फिर दूसरे वाहन पर कार्रवाई 
मामले में पुलिस पहले बगैर नंबर की गाड़ी को जब्त कर थाने लाई। बाद में एक्सीडेंट करने वाले वाहन की जगह पीले रंग के वाहन को जब्त कर सुपुर्दनामा की कार्रवाई कर दी। मामले की जानकारी सूत्रों से पुलिस अधीक्षक को लगी। एसपी ने जांच करते टीआई सहित पांच पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया।

इन्हें किया गया निलंबित 
सिविल लाइन थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह, एसआई केएस ठाकुर, एएसआई रेखा सिंह, आरक्षक लखन यादव और प्रिंस जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। सभी को रक्षित केंद्र संबद्ध किया है। निलंबित पुलिसकर्मियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। रक्षित केंद्र की प्रत्येक गणना व परेड में उपस्थित होंगे।

Similar News