Bhopal Today News 31 October: बाजारों में फोर व्हीलर की 'नो इंट्री'; बिजली कटौती नहीं होगी

Bhopal Today News 31 October: भोपाल में गुरुवार, 31 अक्टूबर को पुराने शहर के बाजारों में फोर व्हीलर की नो एंट्री रहेगी। वहीं बिजली विभाग की तरफ से आज कटौती नहीं होगी। 

Updated On 2024-10-31 10:45:00 IST
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।

Bhopal Today News 31 October: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आपको आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

भोपाल की बड़ी खबरें; Bhopal Today Live Update

बिजली कटौती नहीं होगी
दिवाली के चलते आज शहर में कहीं भी बिजली कटौती नहीं होगी। बिजली विभाग ने आदेश जारी किया है। आज कोई भी मेंटेनेंस का काम नहीं होगा। 

इन बाजारों में फोर व्हीलर ले जाने से बचे
आज 31 अक्टूबर (गुरुवार) को दिवाली के दिन पुराने शहर के लखेरापुरा, चौक, सराफा, मारवाड़ी गली, आजाद मार्केट, घोड़ा नक्कास, जुमेराती, जनकपुरी, इब्राहिमगंज समेत अन्य बाजारों में फोर व्हीलर की नो एंट्री रहेगी।

राज्य वन सेवा के इंटरव्यू‎ 21 नवंबर को
मप्र लोक सेवा आयोग‎(एमपीपीएससी) ने राज्य वन सेवा ‎परीक्षा 2023 के इंटरव्यू की तारीख ‎घोषित कर दी गई है। यह 21 नवंबर को ‎होंगे। इंटरव्यू लेटर 14 नवंबर को‎ जारी कर दिए जाएंगे।

12 नवंबर से शुरू होगी यूजी‎ थर्ड ईयर के सप्लीमेंट्री एग्जाम‎
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने अंडर‎ ग्रेजुएट कोर्स के थर्ड ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा का‎ टाइम टेबल जारी कर दिया है। बीए, बीएससी, ‎बीकॉम, बीबीए, बीसीए की मुख्य परीक्षा 12 नवंबर से शुरू होगी। यह टाइम टेबल ‎रेगुलर और प्राइवेट दोनों तरह के छात्रों पर लागू‎ होगा।

'रुक जाना नहीं' के फॉर्म का आज आखिरी दिन
मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड‎ (एमपीएसओएस ) द्वारा 'रुक जाना नहीं' योजना ‎के अंतर्गत फॉर्म 31 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। एप्लीकेशन फॉर्म‎ ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट‎ mpsos.nic.in पर भरे जा सकेंगे।‎

सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 17 को‎
एमपी पीएससी की सहायक प्राध्यापक‎ भर्ती परीक्षा के तीसरे और अंतिम ‎चरण की परीक्षा 17 नवंबर को होगी।
19 विषयों के 109 पदों ‎के लिए होने वाली इस परीक्षा में 3 ‎हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थी शामिल‎ होंगे।

Similar News