Bhopal News in Brief, 15 December: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopal News in Brief, 15 December: भोपाल में रविवार (15 दिसंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Updated On 2024-12-15 08:37:00 IST
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।

Bhopal News in Brief, 15  December: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल में आज कैट शो कॉम्पिटिशन
भोपाल में रविवार को कैट शो कॉम्पिटिशन है। 10 नस्ल की 300 बिल्लियां इस शो का हिस्सा होंगी। 5 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक बिल्ली यहां आप देख सकते हैं। शो सुबह 10 बजे से कोहेफिजा के लेक व्यू गार्डन में होगा। फिलाइन क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष साकिब पठान ने बताया, 'शहर में चौथी बार कैट शो होने जा रहा है। सबसे खास मेनकून बिल्ली भी इसका हिस्सा होगी। यह उत्तरी अमेरिका की नस्ल है। बिल्लियों में सबसे लंबी होती है। 

भोपाल में सिंगर सलमान अली करेंगे परफॉर्म
प्रसिद्ध सिंगर सलमान अली रविवार को भोपाल पहुंच रहे हैं। सलमान शाम 6:30 बजे मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कोलार कैंपस में होने वाले कार्यक्रम 'पराक्रम' में परफॉर्म करेंगे। इसके लिए आप पराक्रम के सोशल मीडिया पेज से एंट्री पास बनवा सकते हैं। इधर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और बढ़ते रेप के मामलों को लेकर 'राइड फॉर रिस्पेक्ट' महिला बाइक रैली का आयोजन 15 दिसंबर को किया जा रहा है। सलोनी ग्रामीण सोसाइटी द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा महिलाएं भाग लेंगी।

इसे भी पढ़ें: News in Brief, 15 December: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

डीजीपी हर मंगलवार को करेंगे जनसुनवाई 
पुलिस महकमे में आने वाली आम जनता से जुड़ी शिकायतों का समाधान अब त्वरित और ज्यादा प्रभावी रूप से किए जाने की तैयारी है। डीजीपी कैलाश मकवाना खुद अब 17 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार को पुराने पुलिस मुख्यालय में जनसुनवाई करेंगे। जनसुनवाई सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक की जाएगी। जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों का नोडल अधिकारी एडीजी डीसी सागर को बनाया गया है। जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में दर्ज किए जाने का फैसला किया गया है। ताकि शिकायतों की निगरानी और उनका समाधान समय पर किया जा सके।  

MPPSC की राज्य पात्रता परीक्षा आज 
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) रविवार को आयोजित की जाएगी। इंदौर, भोपाल समेत 10 से ज्यादा जिलों में होने वाली इस परीक्षा में सवा लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। आमतौर पर सेट परीक्षा कई वर्षों में एक बार होती है, लेकिन इस बार लगातार दूसरे साल इसका आयोजन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को 3 घंटे में 150 प्रश्न हल करना होंगे। राज्य पात्रता परीक्षा में गणित, कंप्यूटर साइंस, अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, भूगोल, रसायन सहित कुल 31 विषय के पेपर होंगे। यह परीक्षा इंदौर के अलावा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, उज्जैन. शहडोल, रतलाम सहित अन्य शहरों में होगी।

विधानसभा भवन क्षेत्र में 16 से 20 दिसंबर तक लागू रहेगी धारा 144
एमपी विधानसभा का चौथा सत्र 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इस अवधि के दौरान इस क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी। इसके लिए भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने आदेश जारी कर दिया है। इसके कारण इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति जुलूस या प्रदर्शन नहीं कर पाएगा।

गणतंत्र दिवस परेड के लिए 17 को चयनित होगी टुकडी
भारतीय सेनाओं के शौर्य और पराक्रम की वीरगाथा को कायम रखने के लिए 26 जनवरी को लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय परेड का आयोजन होगा, जिसमें भूतपूर्व सैनिकों की एक टुकडी बीते कई सालों से भाग लेती रही है। इसमें 51 भूतपूर्व सैनिकों का चयन किया जाना है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन (सेनि) अभिताभ रावत द्वारा भूतपूर्व सैनिकों की टुकड़ी का चयन सैनिक विश्रामगृह में 17 दिसबंर को किया जाएगा।

सुगम पोर्टल से अब नामांतरण और एनओसी मिलेगी
नागरिकों की सुविधा के लिए नगर निगम भोपाल ने सुगम पोर्टल के माध्यम से नामांतरण के साथ ही वार्ड एनओसी की प्रक्रिया पूरी करना तय किया है। नामांतरण के आवेदन सुगम पोर्टल के माध्यम से ही होंगे। इसी माध्यम से फीस जमा होगी और नामांतरण की कॉपी भी डिजिटल सिग्नेचर के साथ में पोर्टल पर ही अपलोड हो जाएगी। निगम प्रशासन ने बीते 4 माह में हुई रजिस्ट्रीयों की पूरी सूची इस पोर्टल पर डाली है, ताकि लोग यहां पर अपना नाम देखकर नामांतरण की प्रक्रिया पूरी कर सकें।

Similar News