दृष्टिबाधित बच्चों की पिकनिक: कान्हा फन सिटी में उद्दीप सोशल वेलफेयर सोसाइटी के साथ संयुक्त आयोजन, खुशी से झूमे दिव्यांग

Bhopal News: भोपाल के नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड स्टूडेंट्स के दृष्टिबाधित बच्चों के लिए उद्दीप सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने एक यादगार पिकनिक आयोजित की।

Updated On 2024-03-07 13:55:00 IST
Bhopal News

Bhopal News: भोपाल के नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड स्टूडेंट्स के दृष्टिबाधित बच्चों के लिए उद्दीप सोशल वेलफेयर सोसाइटी (Uddip Social Welfare Society) ने एक यादगार पिकनिक आयोजित की। सोमवार को यह पिकनिक राजधानी स्थित कान्हा फन सिटी के सहयोग से कराई गई। जिसका उद्देश्य दृष्टिबाधित बच्चों के लिए एक समृद्ध और आनंददायक अनुभव प्रदान करना था। पिकनिक में कान्हा फन सिटी में रोमांचकारी सवारी और आकर्षक गतिविधियों की एक श्रृंखला देखी गई, जिससे बच्चों में उत्साह और खुशी बढ़ गई।

सोसाइटी पिछले एक दशक से कर रही सेवा
दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित उद्दीप सोशल वेलफेयर सोसाइटी पिछले एक दशक से समुदाय की सेवा कर रही है। इस तरह की पहल के महत्व पर विचार करते हुए, उद्दीप सोशल वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक, पूनम श्रोती ने दृष्टिबाधित बच्चों को उन अनुभवों के माध्यम से सशक्त बनाने के महत्व पर जोर दिया, जो उनके आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को बढ़ाते हैं। 

दिव्यांग छात्रों का समग्र विकास जरूरी
उन्होंने दिव्यांग व्यक्तियों के समग्र विकास के लिए समावेशी स्थान बनाने की समाज की प्रतिबद्धता दोहराई। उद्दीप सोशल वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष सुबूर मोहम्मद ने दिव्यांग छात्रों के समग्र विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए गतिविधि स्थलों को लगातार विस्तारित करने और बढ़ाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इस आयोजन ने दृष्टिबाधित बच्चों को यादगार अनुभव प्रदान करने और समावेशिता को बढ़ावा देने में उद्दीप सोशल वेलफेयर सोसाइटी और कान्हा फन सिटी की साझा प्रयास रहा।

Similar News