'राजेश शर्मा पूर्व CS का पपेट': IT छापे के बाद कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कहा-इकबाल सिंह बैस और परिवहन मंत्री की हो जांच

भोपाल में इनकम टैक्स और लोकायुक्त छापे के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर घेरा। रविवार (22 दिसंबर) को हेमंत कटारे ने प्रेस कान्फ्रेंस कर पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस और परिवहन मंत्री की जांच कराने की मांग उठाई है।

Updated On 2024-12-22 16:33:00 IST
Congress PC on Bhopal IT Raid

Bhopal IT Raid Update: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इनकम टैक्स और लोकायुक्त छापे में करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा सामने आया है। कांग्रेस ने इस मामले में पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस और परिवहन मंत्री पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। कहा, निष्पक्ष जांच हो तो 20 हजार करोड़ का फर्जीवाड़ा सामने आएगा। 

विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भोपाल स्थित पीसीसी कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस की। कहा, बिल्डर राजेश शर्मा तो छोटी मछली है। इसके पीछे मास्टमाइंड कोई और है। उन्होंने राजेश शर्मा को इकबाल सिंह का पपेट बताया है। 

उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने क्या कहा-

  • उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा, राजेश शर्मा मोहरा मात्र था। पूर्व सीएस इकबाल सिंह बैस, परिवहन मंत्री (पूर्व और वर्तमान) के साथ विभागीय अफसरों की भी जांच होनी चाहिए। IAS बैस ने मुख्य सचिव रहते करीबियों को फायदा पहुंचाया है।  
  • हेमंत कटारे ने कहा, बीजेपी ने कला धन वापस लाने का वादा किया था, लेकिन मध्य प्रदेश में पीला धन (गोल्ड बिस्किट) आ गया। कटारे ने सेवनिया गौड के सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
  • हेमंत कटारे ने कहा, यह प्रोजेक्ट कुणाल बिल्डर्स और राजेश शर्मा का ज्वाइंट वेंचर है। भोपाल की सुंदरता और मास्टर प्लान को ताक पर रखकर इसकी परमीशन दी गई है। क्योंकि आसपास इकबाल सिंह बैस के परिवार की जमीनें हैं। 
  • हेमंत कटारे ने कहा, सेनविया गौड में नियम विरुद्ध तरीके से कॉलोनाइजर को परमिशन दी गई। लो डेंसिटी एरिया में धारा 61 के तहत प्लाटिंग की परमिशन नहीं मिल सकती। यह परमिशन इकबाल सिंह बैस ने दिलाई है। मामले की जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: IT छापे में बड़ा खुलासा: सहारा ग्रुप की जमीन कौड़ियों के दाम बेची, बिल्डर और अफसरों ने मिलकर किया खेल 

PMO में करेंगे शिकायत 
हेमंत कटारे ने कहा, भोपाल ही नहीं इंदौर में भी कई घोटाले हुए हैं। भोपाल में जिस जगह इकबाल सिंह का इंटरेस्ट था, वहां का लैंडयूज बदल दिया गया। कहा, PMO को पत्र लिखेंगे। शिकायत की कॉपी सीबीआई, ईडी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को भेजेंगे। ताकि मामले की निष्पक्ष जांच की जा सके।

Similar News