Bhopal: छोला की उड़िया बस्ती में लगी भीषण आग, दो घंटे देरी से पहुंची दमकल; मंत्री सारंग ने कमिश्नर को लगाई फटकार

घटना की जानकारी मिलते ही सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

Updated On 2025-03-31 17:14:00 IST
Minister Vishwas Sarang

Bhopal: राजधानी के छोला क्षेत्र स्थित उड़िया बस्ती में सोमवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रहवासियों ने दमकल विभाग और नगर निगम अधिकारियों को तुरंत सूचना दी, लेकिन दमकल की गाड़ियां दो घंटे की देरी से पहुंचीं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।

मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे घटनास्थल पर
घटना की जानकारी मिलते ही सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने मंत्री को बताया कि दमकल विभाग को कई बार कॉल करने के बावजूद कोई मदद समय पर नहीं मिली।

नगर निगम कमिश्नर को मंत्री की फटकार
रहवासियों की शिकायत पर मंत्री विश्वास सारंग ने नगर निगम कमिश्नर को फोन कर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सख्त लहजे में पूछा—"जिम्मेदार पद पर होकर आप फोन क्यों नहीं उठाते हो?"

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे आपातकालीन मामलों में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और फायर ब्रिगेड की सेवाओं को और मजबूत किया जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

मंत्री के फोन के बाद पहुंची दमकल
स्थानीय लोगों का कहना है कि दमकल विभाग को बार-बार कॉल करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। लेकिन मंत्री के हस्तक्षेप के बाद ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Similar News