भिंड में दिन-दहाड़े हत्या: ससुराल से लौट रहे युवक पर चाकू से हमला कर फरार हो गए आरोपी 

Bhind young man Murder: भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर युवक की दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई। आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर वारदात का को अंजाम दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटा रही है।

Updated On 2024-05-22 19:04:00 IST
Bhopal crime news

Bhind young man Murder: भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर युवक की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। आरोपियों ने चाकुओं से गोदकर उसे मौत के घाट उतारा है।  चिरोल गांव में पुलिया के पास हुई इस हत्या से दशहत का माहौल है। 

दरअसल, भिंड निवासी युवक मौ क्षेत्र के गुईसर गांव स्थित अपनी ससुराल गया है। वहां से वापस लौट रहा था, तभी चिरोल गांव में पुलिया से थोड़ा पहले नेचुरल नहर के पास कुछ युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वहां से निकल रहे राहगीरों ने जब खून से लथपथ युवक को देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गोहद-मेहगांव एसडीओपी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को पुरानी रंजिश की आशंका है। फिलहाल, मामले की विवेचना की जा रही है। 

भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र में युवक की हत्या

मृतक युवक की पहचान पंकज भदौरिया के रूप में हुई है। जो सहाय के पूरा का रहने वाला है। मृतक की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। आरोपियों ने हत्या की इस वारदात को मौ और मेहगांव थाना क्षेत्र की सीमा पर अंजाम दिया है। जो उनकी सोची समझी रणनीति हो सकती है। घटना की सूचना पाकर मौ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। 

भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजनों से जानकारी लेने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।  वहीं इस मामले की फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच करने में जुटी है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। कहा, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। हत्यारों की तलाश की जा रही है।  

Similar News