नामांकन के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष का इस्तीफा: बैतूल में जीतू पटवारी की सभा में बोलने का मौका न मिलने से नाराज हुए सुनील शर्मा

Betul Congress President resign: बैतूल के कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को अपना इस्तीफा भेजा है। लिखा- मैंने 30 वर्ष कांग्रेस की निष्ठा पूर्वक सेवा की है। अब असमर्थ हूं।

Updated On 2024-04-03 20:30:00 IST
Betul Congress President resign

Betul Congress President resign: बैतूल में बुधवार को लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम के नामांकन कुछ देर बाद ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा उर्फ गुड्डू ने इस्तीफा दे दिया है। पूर्व CM कमलनाथ और PCC चीफ जीतू पटवारी को भेजे इस्तीफे में उन्होंने वजह स्प्ष्ट नहीं की, लेकिन माना जा रहा है कि मंच पर जगह न मिलने से वह नाराज थे।    

बैतूल में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष, अरुण यादव और विवेक तन्खा सहित अन्य पार्टी की कई सीनियर नेता पहुंचे थे। लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम की नामांकन रैली के बाद सभी ने अपनी अपनी बात रखी, लेकिन जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा को मौका नहीं मिला, जिससे नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया। 

30 वर्ष निष्ठा पूर्वक की कांग्रेस की सेवा 
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा उर्फ गुड्डू ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि मैंने करीब 30 वर्षों से कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहकर पूरी निष्ठा से सेवा की है, लेकिन वर्तमान में मैं कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पद पर कार्य करने में असमर्थ हूं। कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।

महंगाई, बेरोज़गारी और आर्थिक संकट से परेशान 
जीतू पटवारी ने बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी झूठी गारंटी वाली सरकार को हटाकर जन-जन के लिए समर्पित कांग्रेस की सरकार बनाएं। बताया कि आज हर कोई महंगाई, बेरोज़गारी और आर्थिक संकट से परेशान है। 10 साल में सब कुछ तहस नहस हो गया है। 

Similar News