शादी समारोह में मधुमक्खियों का हमला: अस्पताल में भर्ती कराने पड़े कई मेहमान, तीन की हालत गंभीर, आईसीयू में चल रहा उपचार
Bees attack wedding ceremony in Guna: मध्यप्रदेश के गुना में शादी समारोह के दौरान मधुमक्खियों का हमला एक दर्जन मेहमान जख्मी, तीन आईसीयू में भर्ती
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-02-18 14:59:00 IST
Bees attack wedding ceremony in Guna: मध्य प्रदेश के गुना जिले में शादी समारोह के दौरान उस समय हड़कंम मच गया, जब वहां मौजूद मेहमानों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से यहां 6 बच्चों, 10 महिलाओं सहित 25 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। 3 की हालत गंभीर बनी हुइ है। उन्हें निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। गुना में प्रमोद अग्रवाल की बेटी का शादी समारोह था।
गुना में शादी में आए मेहमानों पर किया मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, एक दर्जन लोग घायल हैं दो को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा pic.twitter.com/mTxGg64beX
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) February 18, 2024