शादी समारोह में मधुमक्खियों का हमला: अस्पताल में भर्ती कराने पड़े कई मेहमान, तीन की हालत गंभीर, आईसीयू में चल रहा उपचार 

Bees attack wedding ceremony in Guna: मध्यप्रदेश के गुना में शादी समारोह के दौरान मधुमक्खियों का हमला एक दर्जन मेहमान जख्मी, तीन आईसीयू में भर्ती 

Updated On 2024-02-18 14:59:00 IST
Bees attack during wedding ceremony in Guna

Bees attack wedding ceremony in Guna: मध्य प्रदेश के गुना जिले में शादी समारोह के दौरान उस समय हड़कंम मच गया, जब वहां मौजूद मेहमानों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से यहां 6 बच्चों, 10 महिलाओं सहित 25 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। 3 की हालत गंभीर बनी हुइ है। उन्हें निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। गुना में प्रमोद अग्रवाल की बेटी का शादी समारोह था।

मंडप छोड़कर भागे दूल्हा-दुल्हन 
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भी पिछले दिनों शादी समारोह में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था। पत्थलगांव के किलकिला धाम में हुई इस घटना के बाद बारातियों में हड़कंप मच गया था। मधुमक्खियों के हमले से कई बाराती जख्मी हो गए थे। वर-वधु को भी मंडप छोड़कर भागना पड़ा था। इस दौरान धुंआ उड़ने  से मधुमक्खी भड़क गई थीं। 

Similar News