गुना में पुलिस चौकी पर हमला: मारपीट के मामले में बंद 2 आरोपियों को छुड़ाने 50 लोगों ने बोला धावा

Guna Crime News: मध्य प्रदेश के गुना जिले के हरिपुरा गांव में शनिवार को गुर्जर और भील समाज के कुछ लोग आपस में भिड़ गए थे। पुलिस दो आरोपियों को उकावद चौकी लेकर पहुंची तो भील समाज के 50 से अधिक लोगों ने हंगामा करते हुए उन्हें छुड़ा ले गए।

Updated On 2024-07-06 15:52:00 IST
गुना के उकावद चौकी में हमला, छुड़ा ले गए दो बंदी।

Guna Crime News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में शनिवार को पुलिस चौकी पर हमला हो गया। 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने पुलिस चौकी में तोड़-फोड़ करते हुए दो बंदी छुड़ा ले गए। उन्होंने चौकी में रखी कुर्सियां फेंक दीं। कैम्पस में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। साथ ही कमरों व बाथरूम में तोड़फोड़ की है। एसपी संजीव सिन्हा घटना की सूचना पाकर चौकी पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। 

गुना में मधुसूदनगढ़ इलाके के हरिपुरा गांव में गुर्जर और भील समाज के लोग आपस में भिड़ गए थे। गुमटी रखने को लेकर हुई मारपीट में 4 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाते हुए पुलिस ने भील समाज के 2 लोगों को पकड़कर उकावद चौकी ले आई। जिसके बाद भील समाज के लोग चौकी पहुंचे और हंगामा करने गले। 

गुना विवाद पर पीड़ित बोला-

  • त्रिलोकीपुरा के सरजन सिंह गुर्जर ने बताया कि आरोपियों ने मुझे और मेरे साथ जसमन गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, सीताराम गुर्जर को 15 मिनट तक लाठियों से बुरी तरह पीटा।
  • सरजन सिंह गुर्जर ने बताया कि एक दिन पहले उकावद निवासी बबलू गुर्जर और हिम्मत लोधी से परिवार के रतन गुर्जर का विवाद हुआ था। जिसके बाद शुक्रवार रात दोनों आरोपी 40-50 लोगों को लेकर वह हमारे घर पहुंचे और हंगामा करने लगे।
  • आरोपियों में दीपक गुर्जर भी शामिल था। रतन ने बबलू मैकेनिक से अपनी बाइक सुधरवाई थी। मेहनताना भी दे दिया, लेकिन रतन 5000 रुपए और मांग रहा था, इसी बात को लेकर विवाद हुआ है। 

Similar News