अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम पर हमला: शिवपुरी में आरोपियों ने बंधक बनाकर लाठी डंडों से पीटा, पिता पुत्र सहित चार के खिलाफ FIR

Shivpuri Attack On Revenue Team:  शिवपुरी जिले में सिरसौद थाना क्षेत्र के जसराजपुर गांव में आरआई राजेश वर्मा, पटवारी पराग राहौरा, संदीप वर्मा व हरी वर्मा शुक्रवार दोपहर जैसे ही विवादित जमीन की नापजोख शुरू की, आरोपियों ने हमला कर दिया।

Updated On 2024-06-29 10:46:00 IST
शिवपुरी में अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम पर हमला।

Shivpuri Attack On Revenue Team: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में अतिक्रमण कार्रवाई करने पहुंची राजस्व टीम पर हमला हुआ है। आरोपी ने अपने तीन बेटों की मदद से न सिर्फ लाठी-डंडों से मारपीट की, बल्कि फायरिंग करते हुए राजस्व कर्मचारियों को बंधक बना लिया। घटना सिरसौद थाना क्षेत्र के जसराजपुर गांव की है। राजस्व टीम शुक्रवार दोपहर 2 बजे अवैध कब्जा हटवाने पहुंची थी। 

तहसील न्यायालय के आदेश पर राजस्व निरीक्षक राजेश वर्मा, पटवारी पराग राहौरा, पटवारी संदीप वर्मा, हल्का पटवारी दर्रोनी हरी वर्मा के साथ शुक्रवार दोपहर जसराजपुर में जय कुमार पुत्र हुकुम चंद जैन की जमीन से कब्जा हटवाने पहुंचे थे। यहां सरदार सिंह बेटा भगवान लाल रावत ने कब्जा कर रखा था। 

फायरिंग कर बंधक बनाया 
राजस्व टीम ने जैसे ही जमीन की नापजोख शुरू की, तभी सरदार सिंह रावत ने बेटों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। बंदूक निकालकर फायरिंग करते हुए उसने राजस्व टीम को बंधक बना लिया।

बेबश दिखे पुलिसकर्मी 
अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान राजस्व टीम के साथ दो पुलिसकर्मी मौजूद थे। जो आरोपियों के आगे बेबश नजर आए। उन्होंने सिरसौद थाने में सूचना देकर अतिरिक्त बल बुलाया। जिन्हें देख आरोपी भाग निकले। पुलिस ने राजस्व टीम को मुक्त कराया साथ ही उन्हें सुरक्षित वहां से बाहर निकाला। 

हत्या के प्रयास का केस दर्ज
राजस्व निरीक्षक राजेश वर्मा की शिकायत पर सिरसौद थाना पुलिस ने सरदार सिंह रावत, दीपक रावत, शिवदयाल रावत, अभिषेक रावत के खिलाफ शासकीय काम में बाधा सहित हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Similar News