Chhatarpur News: पथराव करने वाले आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित, कोतवाली थाने पर हमला करना पड़ रहा भारी

Chhatarpur News: कोतवाली थाने पर पथराव करने वाले आरोपियों पर प्रशासन की सख्ती बरकरार है। अब तक 16 आरोपियों के नाम शस्त्र लाइसेंस निलंबित किया जा चुका है।

Updated On 2024-08-24 16:00:00 IST
आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर के कोतवाली थाने पर पथराव करने वाले आरोपियों पर प्रशासन की सख्ती बरकरार है। मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाए जाने के बाद उसके और उसके साथ के अन्य आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जा रहे हैं। पुलिस ने अब तक 16 आरोपियों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।
 
पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर एक्शन
पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर आरोपियों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। आरोपियों के नाम एक, दो नली के साथ 12, 22 और 315 बोर की बंदूकों का लाइसेंस था। पुलिस थाने में पथराव की घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस के सामने जिन आरोपियों के नाम अब तक सामने आए हैं, उनके लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।

आरोपियों के नाम
पुलिस जानकारी के अनुसार आरोपियों फैजान: 12 बोर दो नली बंदूक, नईम खान: 315 बोर राइफल, शहजाद अली: 315 बोर राइफल,मोहम्मद इरफान: 315 बोर राइफल आसिफ खान 12 बोर दो नली बंदूक, सादाव हमीद उर्फ सोनू: 315 बोर राइफल, नसीम खान: 12 बोर दो नली बंदूक, इकबाल: 12 बोर दो नली बंदूक, नाजिम चौधरी: 12 बोर दो नली बंदूक, रफत उल्ला खां: 30-06 बोर राइफल, आजाद अली: 315 बोर राइफल और 12 बोर दो नली बंदूक, मुख्तार: 12 बोर दो नली बंदूक, मु. जुनैद खां: 12 बोर दो नली बंदूक, परवेज खां: 22 बोर दो नली बंदूक, तारिक: 315 बोर राइफल और सकील अहमद: भरतल एक नली के नाम के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।

बीएनएस की धाराओं के तहत मामले दर्ज
कोतवाली थाने में पत्थरबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों के लाइसेंस निलंबित करने का कारण भी प्रशासन की ओर से बताया गया है। जिसके अनुसार संबंधित आरोपियों द्वारा भविष्य में शस्त्रों का लाइसेंस दुरुपयोग न हो, इस आशंका के चलते प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की अलग अलग धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। बता दें कि बीते बुधवार को छतरपुर में कोतवाली थाने में बवाल कर दिया। ज्ञापन देने पहुंचे 200 से ज्यादा लोगों की पुलिस से कहासुनी होने के बाद, इन आरोपियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। अब सभी आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।

Similar News