AIIMS Bhopal: एम्‍स भोपाल की बड़ी कामयाबी, NIRF में मिली 31 वीं रैंक

AIIMS Bhopal: एम्स भोपाल को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। सोमवार, 12 अगस्त को शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2024  की नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क जारी की। NIRF में एम्स भोपाल ने 182 संस्थानों में से 31 वीं रैंक हासिल की है।

Updated On 2024-08-12 20:53:00 IST
एम्स आईएनआई एसएस परीक्षा की मेरिट सूची जारी

AIIMS Bhopal: एम्स भोपाल को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। सोमवार, 12 अगस्त को शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2024  की नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क जारी की। NIRF में एम्स भोपाल ने 182 संस्थानों में से 31 वीं रैंक हासिल की है। पिछले साल इसकी रैंकिंग 38 थी। एक साल के भीतर ही संस्थान ने 7 पायदान की शानदार छलांग लगाई है। वहीं, एम्स नई दिल्‍ली पहले की तरह नंबर वन बनी हुई है।

कई कैटेगरी में संस्थानों का होता है मूल्यांकन
बता दें, रैंकिंग फ्रेमवर्क कई कैटेगरी में संस्थानों का मूल्यांकन करता है, जिसमें मरीज की देखभाल, अनुसंधान, छात्रों का प्लेसमेंट में प्रदर्शन और स्नातक के बाद उच्च अध्ययन के लिए छात्रों का चयन शामिल हैं। संस्थान के छात्रों ने देश भर के उच्च रैंक वाले संस्थानों और विदेशों के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में स्थान हासिल किया हैं।

1 हजार से अधिक वैज्ञानिक शोध पत्र प्रकाशित
एम्स भोपाल के संकाय सदस्यों ने साल 2023 में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वित्त पोषण एजेंसियों से प्रतिस्पर्धी आधार पर 175 से अधिक शोध अनुदान प्राप्त किए हैं, और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में 1 हजार से अधिक वैज्ञानिक शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं । एम्‍स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ) अजय सिंह ने खुशी जाहिर की। 

Similar News