आदि शंकराचार्य का प्रकटोत्सव: ओंकारेश्वर के बाद भोपाल में जुटे संत-महात्मा, माध्वी मधुकर झा की प्रस्तुति, स्वामी अवधेशानंद देंगे प्रवचन
Adi Shankaracharya Manifestation Festival: आदि शंकराचार्य का प्रकटोत्सव 9 से 13 मई तक ओंकारेश्वर और भोपाल में मनाया जा रहा है। 12 मई की शाम 6 बजे से भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित कार्यक्रम में माध्वी मधुकर की प्रस्तुति होगी।
Adi Shankaracharya Manifestation Festival: जगद्गुरू आदि शंकराचार्य का प्रकटोत्सव ‘एकात्म पर्व’के रूप में मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग और आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास ने 9 मई से 13 मई तक पंचदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसमें देशभर के संत-महात्मा और प्रबुद्धजन शामिल हो रहे हैं।
आज आद्यजगद्गुरु शंकराचार्य जी के प्राकट्य दिवस के पावन अवसर पर भोपाल में परम श्रद्धेय जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर स्वामी श्री @AvdheshanandG गिरि जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 12, 2024
इस अवसर पर महाराज जी का दिव्य सानिध्य प्राप्त हुआ।#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/KvWN1uWNK2
ओंकारेश्वर में शामिल हुए यह संत-महात्मा
ओंकारेश्वर के एकात्म पर्व में पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती, हरिद्वार स्थित अखण्ड परमधाम के संस्थापक स्वामी परमानंद गिरि, प्रणव अखण्ड वेदांत आश्रम के महामंडलेश्वर प्रणवानंद सरस्वती, दत्तात्रेय आश्रम, मोरटक्का के महामंडलेश्वर विवेकानंद पुरी, अमरकंटक स्थित मृ्त्युंजय आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद, इंदौर के आर्ष विद्या भारती के ऐश्वर्यानंद सरस्वती, सप्तमातृका आश्रम महेश्वर के पीठाधीश्वर समानंद गिरि, दक्षिणामूर्ति मठ वाराणसी के पुण्यानंद गिरि, मार्कंडेय सन्यास आश्रम ओंकारेश्वर के पीठाधीश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती, नजरनिहाल आश्रम ओंकारेश्वर के महामंडलेश्वर स्वामी नर्मदानंद, ओंकारेश्वर षड्दर्शन सन्त मंडल के अध्यक्ष स्वामी मस्तगिरि, निर्वाणी अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाश भारती, एकात्म धाम के आवासीय आचार्य भूमानंद सरस्वती और सप्तमातृका आश्रम महेश्वर के आशुतोष भारती भी शामिल हुए।