नर्मदापुरम रोड पर हादसा: 80 की स्पीड में दौड़ रही कार ने मारी टक्कर, 40 फीट ऊपर उछलकर गिरा युवक, हालत गंभीर
Accident on Narmadapuram Road: भोपाल के बाग सेवनिया क्षेत्र में हादसे के बाद होशंगाबाद रोड मस्जिद के पास लंबा जाम लग गया। लोग घंटों परेशान होते रहे।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-03-29 15:00:00 IST
Accident on Narmadapuram Road: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वाहनों की ओवर स्पीड जानलेवा बन गई है। शुक्रवार दोपहर नर्मदापुरम रोड पर तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक 40 फीट ऊपर उछलकर जमीन पर गिरा, जिससे सिर, चेहरे और हाथ पैर पर गंभीर चोंटें आई हैं। असपास मौजूद लोगों और राहगीरों ने उसे अस्प्ताल पहुंचाया।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वाहनों की ओवर स्पीड जानलेवा बन गई है। शुक्रवार दोपहर नर्मदापुरम रोड पर तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है। pic.twitter.com/atBATfGQxx
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) March 29, 2024