जबलपुर की स्टेमफील्ड स्कूल में छापा: जांच के बीच गुपचुप जमा कराई जा रहीं थीं बुक्स, अचानक अफसरों को देख उड़े होश 

Action on Jabalpur Stemfield School: मध्य प्रदेश में जबलपुर की एक और प्राइवेट स्कूल पर कार्रवाई हुई। रविवार को स्टेमफील्ड स्कूल में बुक जमा कराई जा रही थीं, तभी SDM के नेतृत्व में दबिश देकर 35 किताबें जब्त की। साथ ही FIR के निर्देश दिए हैं।

Updated On 2024-06-02 15:45:00 IST
Action on Stemfield School

Action on Jabalpur Stemfield School: जबलपुर के प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद स्कूल संचालकों की मनमानी जारी है। स्टेमफील्ड स्कूल में रविवार को अवकाश के बावजूद अभिभावकों को मैसेज कर हिंदी ग्रामर की बुक जमा करा रहा था। मामले की सूचना मिली तो प्रशासन की टीम ने दबिश देकर न सिर्फ किबातें जब्त कर ली, बल्कि मैनेजमेंट को हिदायत देते हुए FIR के निर्देश दिए हैं। 

कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर स्कूल पहुंचीं अधारताल एसडीएम शिवाली सिंह ने बताया कि मामला कोर्ट में है। इसके बाद भी स्टेमफील्ड स्कूल मैनेजमेंट बुक्स जमा कराने पैरेंट्स को मैसेज किए। जो कि कहीं न कहीं जांच के दौरान सबूत नष्ट करने की कोशिश है। 

दरअसल, अधिक फीस वसूली और बिना आईएसबीएन नंबर किताब चलाने के मामले में जबलपुर के 11 निजी स्कूलों के खिलाफ जांच जारी है। स्टेमफील्ड स्कूल भी जांच के दायरे में है। प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन पर 2 लाख का जुर्माना लगाया है। स्कूल संचालक फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

स्टेमफील्ड स्कूल में एसडीएम शिवाली सिंह के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के अफसर भी पहुंचे थे, रविवार सुबह रेड के दौरान मौके से उन्हें कक्षा 6, 7 और 8वीं की 35 बुक मिली हैं। अचानक अफसरों को देख स्कूल प्रबंधन के होश उड़ गए। 

Similar News