MP में कांग्रेस को बड़ा झटका: भोपाल में राहुल गांधी के आगमन की तैयारी, बुंदेलखंड में भाजपा ने ज्वाइन करा लिए 20 से ज्यादा नेता 

Congress leader left Party in MP: मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन और विधानसभा चुनाव में मिली हार से कांग्रेस नेता निराश हैं। आए दिन भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं।

Updated On 2024-02-20 15:08:00 IST
भोपाल में दमोह की जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ मंजू कटारे व अन्य कांग्रेस नेताओं को भाजपा ज्वाइन कराते प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व अन्य।

Congress leader left Party in MP: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मुस्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार और नेतृत्व परिवर्तन के बाद से लगातार उसके नेता पार्टी छोड़ते जा रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र प्रताप सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पार्टी के सभी विधायकों व संगठन पदाधिकारियों के साथ राहुल गांधी के न्याय यात्रा की रूपरेखा तैयार कर रहे थे, तभी बुंदेलखंड के 20 से अधिक नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली। 

इन्होंने ली भाजपा की सदस्यता 

मंगलवार को भाजपा ज्वाइन करने वालों में दमोह की जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ मंजू कटारे, जनपद अध्यक्ष व रिटायर्ड एडीजे नारायण सिंह मीणा सहित कुछ सरपंच व अधिवक्ता भी शामिल हैं। भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सदस्यता दिलाई है। पूर्व मंत्री नारोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे। 

विकास कार्य व  पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित ली सदस्यता
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सदस्यता दिलाने के बाद कहा, सभी लोग भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों व  पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ली है। सभी के प्रति आभार जताया। 

Similar News