मानव तस्करी: जबलपुर में अच्छी जॉब का आफर देकर कर्नाटक और तेलांगना ले गए थे 45 श्रमिक, बंधक बनाकर कराई जा रही दिहाड़ी
जबलपुर में अच्छी जॉब का ऑफर देकर पन्ना जिले के 45 श्रमिकों को कर्नाटक और तेलंगाना ले जाया जा रहा था। 14 लोगों को बीजेपी अध्यक्ष की पहल पर मुक्त कराया गया।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-01-28 16:25:00 IST
MP News: पन्ना जिले के अलग-अलग इलाकों से अनुसूचित जनजाति वर्ग के 45 मजदूरों को बंधक बनाकर कर्नाटक और तेलंगाना में मजदूरी कराई जा रही थी। मानव तस्करी से जुड़े लोग उन्हें जबलपुर में अच्छी जॉब दिलाने का ऑफर देकर ले गए थे, लेकिन जबलपुर की बजाय 27 लोगों को सीधे कर्नाटक और 18 को तेलंगाना ले गए। वहां बंधक बनाकर कई माह से मजदूरी कराई जा रही थी।
मानव तस्करों द्वारा पन्ना जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के 45 श्रमिक बंधुओं को कर्नाटक और तेलंगाना में बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही थी। ये तस्कर श्रमिकों को जबलपुर में अच्छी मजदूरी दिलाने का झूठ बोलकर उन्हें पन्ना से बहला-फुसलाकर ले गए थे। pic.twitter.com/CFqLtQcfPH
— VD Sharma (@vdsharmabjp) January 28, 2024