पति बना हैवान: नरसिंहपुर में हत्या, रायसेन में फेंका शव, परिवार के साथ अयोध्या में गिरफ्तार
नरसिंहपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रक्षाबंधन पर मायके गई पत्नी पर शक हुआ तो पति गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने 40 दिन बाद नरसिंहपुर के जंगल से कंकाल बरामद किया है।
नरसिंहपुर से सनसनीखेज वारदात: गला दबाकर पत्नी की हत्या, जंगल में फेंका शव
Narsinghpur Murder Case: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। गोटेगांव निवासी नितिन दुबे ने अवैध संबंध के शक में अपने पत्नी की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया था। पलोहा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर करीब 40 दिन बाद रायसेन जिले से कंकाल भी बरामद किया है।
रक्षाबंधन पर मायके गई थी महिला
नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीणा ने घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि महिला रक्षाबंधन पर अपने मायके गई थी, इसके बाद वह लापता हो गई। चिराहकला निवासी उसके पिता राकेश मिश्रा ने गुमशुदगी दर्ज कराते हुए ससुराल वालों पर आशंका जताई थी।
शिकायत मिलते ही एसपी ने विशेष टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की। तकनीकी जांच और मुखबिर तंत्र से जानकारी जुटाने पर पता चला कि घटना के बाद से महिला का पति नितिन दुबे और उसका परिवार गायब है। इससे शक और गहरा गया।
अयोध्या से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर नितिन दुबे और उसके परिजनों को अयोध्या की होटल से दबोच लिया। पूछताछ में नितिन ने बताया कि उसे पत्नी के किसी दूसरे के साथ अवैध संबंध होने की आशंका थी। जिस कारण उसका गला घोंट दिया था। हत्या के बाद उसका शव रायसेन जिले के सुल्तानपुर के जंगलों में फेंक दिया था।
फॉर्च्यूनर कार का किया इस्तेमाल
नितिन ने पत्नी के शव को ठिकाने लगाने के लिए दोस्त की फॉर्च्यूनर कार का उपयोग किया है। आरोपी ने उसकी कार भोपाल जाने के लिए मांगा था, लेकिन लग्जरी कार की डिग्गी में शव भरकर जंगल तक ले गया।
झाड़ियों में मिला नरकंकाल
आरोपी द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस जब उसे लेकर पहुंची तो वहां सिर्फ नरकंकाल मिला। एसपी डॉ. मीणा ने बताया कि कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा और पुष्टि के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
समाज को झकझोर देने वाली घटना
इस हृदयविदारक वारदात ने न सिर्फ पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि शक ऐसा जहर है, जो रिश्तों को भी हैवानियत में बदल सकता है। पति-पत्नी के बीच विश्वास की कमी और संवादहीनता ने एक जीवन को मौत के हवाले कर दिया।
रिपोर्ट: गणेश प्रजापति, नरसिंहपुर