नरसिंहपुर पुलिस की सतर्कता: गुमशुदा 11 वर्षीय बालक को कुछ ही घंटों में किया सकुशल बरामद

नरसिंहपुर पुलिस ने 11 वर्षीय लापता बालक को मात्र कुछ घंटों में विदिशा रेलवे स्टेशन से बरामद किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की।

By :  Desk
Updated On 2025-09-17 14:43:00 IST

Narsinghpur Missing Child Found  

Narsinghpur Missing Child Found: नरसिंहपुर पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई ने एक परिवार को बड़ी राहत दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र से गायब हुए 11 वर्षीय बालक को उसने महज चंद घंटों में तलाश लिया। विदिशा स्टेशन से बालक को सकुशल बरामद करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। इस कार्रवाई के लिए पुलिस की खूब तारीफ हो रही है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने घटना को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की और जरूरी निर्देश दिए। टीम की सटीक रणनीति, सीसीटीवी विश्लेषण और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बालक को ट्रेस किया गया।

जबलपुर-दिल्ली ट्रेन में मिला बालक 

पुलिस ने बताया कि बालक जबलपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया था। लिहाजा, तत्परता दिखाते हुए दिल्ली रूट के सभी  स्टेशनों की रेलवे पुलिस को अलर्ट भेजा गया। बाद में विदिशा स्टेशन पहुंचकर बालक को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। 

CCTV फुटेज खंगाले, तलाशी अभियान चलाया

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया। स्थानीय लोगों से पूछताछ की। साथ ही तकनीकी साक्ष्यों का उपयोग करते हुए संभावित स्थानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

अति. पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया, एसडीओपी मनोज गुप्ता, थाना प्रभारी गौरव चाटे, मनीष मरावी, कोमल सिंह, पंकज सिंह राजपूत, जितेन्द्र सिंह, प्रहलाद माधवे, रोहित चंपुरिया की भूमिका अहम रही। बालक की सकुशल वापसी पर परिजनों ने नरसिंहपुर पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।

SP की अपील: सतर्क रहें, त्वरित सूचना दें

पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने आमजन से बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने और गायब होने की स्थिति में तुरंत सूचना देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि समय पर सूचना मिलने से शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई संभव होती है। किसी भी संदेहजनक स्थिति में तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर संपर्क करें।

रिपोर्ट: गणेश प्रजापति, नरसिंहपुर

Tags:    

Similar News